सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित बच्ची की मौत, हंगामा

सर्पदंश से इलाज के लिये आयी एक बच्ची की मौत गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में हो गयी. बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:41 PM
an image

बेगूसराय. सर्पदंश से इलाज के लिये आयी एक बच्ची की मौत गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में हो गयी. बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक बच्ची की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के मेनका निवासी सुरेंद्र शर्मा की पांच वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में दादा अखिलेश्वर शर्मा ने बताया खेलने के दौरान रविवार को ही मेरी पोती को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि मेरी पोती पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गयी थी,सब से बातचीत भी करती थी. जब गुरुवार की सुबह उसे सुई दी गयी तो वह बदहवास हो गयी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित परिजन व उनके ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. जिसके बाद बच्ची के शव को एम्बुलेंस के जरिये उसके घर पहुंचाया गया.

चेरियाबरियारपुर में सर्पदंश से युवक की हुई मौत :

चेरियाबरियारपुर. बुधवार की संध्या कुंभी पंचायत के वार्ड नंबर 06 में एक 40 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार युवक संध्या लगभग 07 बजे मवेशियों के चारा काटने दुर्गा स्थान से पूरब चौर में गया था. इसी दौरान विषधर सांप ने डस लिया. युवक की पहचान रामबालक यादव के पांच पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र धर्मवीर यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है घर में सबसे बड़ा होने के नाते हताहत युवक ही घर की सभी जरूरतों को पूरा करता था. लेकिन इसके मरणोपरांत परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. सूत्रों की मानें तो उक्त युवक अपने पीछे पत्नी के अलावे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है. वहीं मौत हो जाने के बाद पत्नी बेसुध पड़ी है. परिजनों के चित्कार से पूरा वातावरण गमगीन है. वहीं सर्पदंश से मौत की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर कागज़ी कार्रवाई के उपरांत सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version