Begusarai News : प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पिटाई कर सिर मुड़वाया

Begusarai News : एक युवक को प्रेम करना उसे वक्त महंगा पड़ गया, जब प्रेमिका के परिवार वाले एवं भीड़ ने तालिबानी सजा सुनाते हुए न सिर्फ जमकर पिटाई की है. बल्कि प्रेमिका का आधा सिर, आधा मूछ एवं आधा भाऊ मुड़ दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:35 PM
an image

बेगूसराय. एक युवक को प्रेम करना उसे वक्त महंगा पड़ गया, जब प्रेमिका के परिवार वाले एवं भीड़ ने तालिबानी सजा सुनाते हुए न सिर्फ जमकर पिटाई की है. बल्कि प्रेमिका का आधा सिर, आधा मूछ एवं आधा भाऊ मुड़ दिया है. यह घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. जहां प्रेम की शादी की बात से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर मुकदमा कर दिया है. इसके बाद प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि प्रेमी तीन बच्चों के पिता है, वहीं प्रेमिका एक बच्चे की मां है. यह बात तब प्रकाश में आया जब रात के अंधेरे मे प्रेमी-प्रेमिका से मिलने पहुँचा था. इसी बीच प्रेमिका के परिवार वालों से उसे पकड़ लिया. इस संबंध में प्रेमिका का मानना है कि यदि वह शादी के लिये तैयार हो जाता है. तो वह एफआईआर वापस ले लेगी. वहीं प्रेमी अपने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि काफी लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका पूर्व में ही अपने प्रेमी के लिये अपने प्रेमी को तलाक दे दी थी. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. दोनों के बीच मिस कॉल से प्रेम बढ़ा. इसके बाद लड़के का फोन पर बात एवं आना-जाना शुरू हुआ. जब शादी की बात प्रेमिका की तो प्रेमी आनाकानी शुरू कर दिया. मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version