Begusarai News : जीविका दीदियों की उत्पादित वस्तुओं को दिया जायेगा बढ़ावा : डीएम

Begusarai News : कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में जीविका परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:24 PM
an image

बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में जीविका परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जीविका की विभिन्न गतिविधियों की गहनता से समीक्षा की एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. डीएम ने जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बढ़ावा देने एवं बाजार उपलब्ध करवाने की बात कही. उन्होंने सभी समूहों को बैंक के साथ जोड़ते हुए उनके वित्तीय समावेशन पर भी बल दिया देने की बात कही. उन्होंने समूह के क्रेडिट लिंक के अंतर को भी खत्म करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जीविका दीदियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ने, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि बनवाने का भी निर्देश दिया. दीदी का अधिकार केंद्र, जीविका पुस्तकालय, ग्राम संगठन आदि के लिए सरकारी भवन की उपलब्धता एवं इसे सभी प्रखंडों में संचालित करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम ने ने फूल, फल एवं सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के साथ उसके विपणन की भी बात कही. उन्होंने जीविका द्वारा संचालित कंपनियों की सक्रियता बढ़ाने एवं अधिक से अधिक दीदियों को जोड़ने का निर्देश दिया. विद्यालयों के स्मार्ट क्लास में जीविका दीदियों का भ्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि दीदियां जागरूक हो सके एवं तकनीकों को समझ सके. जीविका दीदियों द्वारा संचालित कृषि सेवा केंद्र में किसानों को मिलने वाली सुविधाएं एवं उनके उत्पादकता पर पड़ने वाले असर का अध्ययन करने का भी बात निर्देश दिया. सभी लक्षित दीदियों को डीसीएस से जोड़ने साथ ही गाय, बकरी शेड बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सभी विभागों के स्थानीय ग्रामीण कार्यकर्ताओं का समन्वय जीविका कैडरों के साथ किया जाय, ताकि दीदियों को सभी योजना का शत प्रतिशत योगदान मिल सके. जीविका दीदियों के समूह में जुड़ाव, प्रशिक्षण एवं रोजगार की उपलब्धता पर बल दिया गया. बैठक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version