Begusarai News : छत के पीछे से हिस्से को तोड़कर 2.31 लाख नकद समेत चार लाख के सामान की चोरी

Begusarai News : जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होने से लोगों में दहशत देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:49 PM

बेगूसराय. जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होने से लोगों में दहशत देखी जा रही है. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित हंस बजाज शो रूम में छत के पीछे से हिस्से को तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया और दुकान के काउंटर में रखे 2,31,000 नकद एवं छह सोने का सिक्का,सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी देते हुए शो रूम के प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया कि 24 अक्तूबर की रात्रि में अज्ञात चोर देवना चौक स्टेट बैंक के पास स्थित हंस बजाज के छत के पिछले हिस्से को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. हमलोग 25 अक्तूबर को जब शो रूम पहुंचा तो दुकान का दृश्य देखकर अचंभित रह गया. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

चोरी की घटनाओं का नहीं हो रहा खुलासा :

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन पुलिस एक भी कांड का उदभेदन नहीं कर पायी है. पिछले दिनों फुलबड़िया थाना क्षेत्र स्थित मालती में पत्रकार विपिन कुमार मिश्र के आवासीय परिसर से चोरों ने छह लाख नकदी समेत आठ लाख के सामानों की चोरी कर ली लेकिन घटना के लगभग एक माह बाद भी इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पायी है. जिले में कई ऐसे चोरी के मामले हैं जिसमें पुलिस के हाथ खाली है. जिससे लोगों में हमेशा दहशत बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version