बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा घाट पर सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ मुहूर्त को लेकर सबसे अधिक मुंडन कराने वालों की भीड़ देखी गयी. अहले सुबह से ही समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था. यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. आनेवाले लोगों की भीड़ एवं वाहनों की अधिकाधिक संख्या होने के चलते सिसरिया गंगा घाट पर जगह के लिए मारा-मारी की स्थिति रही. सिमरिया गंगा घाट का पूरा इलाका मधुर पारंपरिक गीतों से गूंज उठा. महिलाओं के द्वारा गाये जा रहे गीत बौआ की मौसी हजमा तोरे देवो रे, हजमा रे धीरे-धीरे काटिहैं बौआ के केस कि बौआ बर दुलार छै, बौआ के घूंघरल-घूंघरल केस समेत अन्य गीतों से पूरा सिमरिया घाट गूंज रहा था. सिमरिया गंगा घाट में उमड़े जनसैलाब को लेकर पूरे दिन होटल वालों की चांदी रही. घंटों इंतजार करने के बाद लोगों को होटल में खाने का सामान नहीं मिल रहा था. वहीं सुरक्षा की लचर व्यवस्था के कारण सीढ़ी घाट वाला रास्ता जाम दिखा. दोपहिया से लेकर चारपहिया वाले वाहनों के बेरोकटोक आते-जाते रहने के कारण जाम से लोगों की काफी फजीहत हुई. वहीं भीड़ का फायदा उठाकर छीन छोरी की भी घटना हुई. स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पगला बाबा आश्रम के सामने सिमरिया घाट मुंडन संस्कार में शामिल होने आयी एक महिला की चेन बदमाशों ने छीन ली और गोली फायर कर हुआ फरार हो गये. हालांकि पूछे जाने पर चकिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने कहा ऐसी किसी घटना की जानकारी न तो मौखिक और ना ही लिखित रूप में किसी के द्वारा दी गयी है. चकिया पुलिस दलबल के साथ सुरक्षा के लिए जुटी हुई है. वहीं बीहट से लेकर एफसीआइ केबिन तक और फिर थर्मल शक्र चौक के समीप वाहनों का चक्का जाम हुआ. जाम में फंसे लोगों को खास करके बच्चों को कड़ी धूप में काफी परेशानी हुई. लोग पानी के लिए ईधर-उधर दौड़ते दिखे. ज्ञात हो कि लग्न का शुभ मुहूर्त होने के चलते बड़ी संख्या में लोग शादी, सगुन एवं अन्य कार्यों को लेकर एक-जगह से दूसरी जगह जा रहे थे. ट्रेन का टाइम हो रहा है, जाम मैं फंसा यात्री झुंझला कर आगे बढ़ने देने की गुहार लगा रहा है. इसके बावजूद कोई टस-से-मस होने को तैयार नहीं. नतीजा हुआ कि वाहन चालक जबर्दस्ती दूसरे लेन में घूस गये और कुछ देर के लिए उसे भी जाम कर दिया. श्रद्धालुओं की भीड़ से एनएच 28 पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार : बछवाड़ा. दुर्गा सप्तमी एवं मुंडन के शुभ मुहूर्त को लेकर सोमवार को झमटिया गंगा घाट पर गंगा स्नान और मुंडन संस्कार के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा घाट पर पूरे दिन मुंडन संस्कार का योग होने के कारण झमटिया गंगा घाट पर दिन भर गंगा स्नान का सिलसिला जारी रहा. मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके के सैकड़ों श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों, लग्जरी गाड़ियों, बसों, ऑटो रिक्शा, पिकअप गाड़ियों, मैजिक, ऑटो पर सवार होकर लोग पहुंच रहे थे. वहीं सैकड़ों लोगो ने गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. भीड़ को लेकर झमटिया घाट के तरफ जाने वाले प्रमुख रास्ते पर दिन भर जाम लगा रहा. झमटिया ढाला चौक के एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं झमटिया घाट पर महिलाएं मांगलिक गीतों के साथ गंगा घाटों पर गांव के लोगों के साथ पहुंची. झमटिया घाट पर मन्नतें व संस्कार के तहत सोमवार को दर्जनों लोगों को मुंडन कराया गया. भीड़ के कारण झमटिया घाट से बछवाड़ा बाजार तक लोगो का तांता लगा रहा. झमटिया गंगा घाट की चार वर्षों से नहीं बंदोबस्ती : बताते चलें कि झमटिया घाट पर सैरात वसूली को लेकर प्रति वर्ष लाखों रुपये की बंदोबस्ती होती थी, लेकिन कोरोना काल में सरकार के द्वारा रोक लगाये जाने के बाद विगत चार वर्षों से झमटिया गंगा घाट की बंदोबस्ती नहीं की जा रही है. विगत चार वर्षों से सरकार के निर्देश पर सैरात वसूली का कार्य अंचलाधिकारी के अंतर्गत राजस्वकर्मी के माध्यम से किया जा रहा है. इस बार भी टेंडर नहीं होने के कारण अंचलकर्मी से सैरात की वसूली की जा रही है. झमटिया गंगा घाट पर विगत दिनों निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री के द्वारा कहा गया था कि एनएच 28 पर लगी वाहन व शवदाह करने वाले वाहन से सैरात की वसूली नही की जायेगी. बावजूद सीओ के नेतृत्व में राजस्व कर्मी के द्वारा उनके ही कुछ लोगों को रखकर अवैध वसूली के लिए लगाया गया है, जो वाहन चालक व मुंडन संस्कार में पहुंचे लोगों से जबरन राशि ली जाती है. इस कारण दूर-दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं से हमेशा नोक-झोंक होती रहती है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
सिमरिया गंगा घाट पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा
सिमरिया गंगा घाट में सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ मुहूर्त को लेकर सबसे अधिक मुंडन कराने वालों की भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement