15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को प्रतिबद्ध है सरकार: गिरिराज

बेगूसराय. लॉकडाउन 2 की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से अपने नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है. देश के किसी भी कोने में खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जायेगी. सरकार एवं सरकारी तंत्रों से जुड़े विभिन्न एजेंसियां राष्ट्र के […]

बेगूसराय. लॉकडाउन 2 की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से अपने नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है. देश के किसी भी कोने में खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जायेगी. सरकार एवं सरकारी तंत्रों से जुड़े विभिन्न एजेंसियां राष्ट्र के हालात को मजबूत बनाये रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं. लोगों की सेवा के साथ-साथ भविष्य की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के आयोजन प्रयोजन के जरिये राष्ट्र को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारियों का निर्वहण सरकार बखूबी कर रही है.

मेरे संसदीय क्षेत्र बेगूसराय की सीमाएं चारों तरफ से बंद कर दी गयी है.आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है . बेगूसरायवासियों को हो रही इस समस्या में मेरे सहयोगी निरंतर उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं. विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों तक उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं. बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ-साथ भाजपा एवं अन्य समाजसेवी संगठनों से निरंतर संपर्क साध कर बेगूसराय में हर जरूरतमंद तक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है.

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ परिवहन मंत्री नंदकिशोर यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सभी मंडल अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की. इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी से निबटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के लिए सबों से सुझाव लिए .

कॉन्फ्रेंसिंग के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार आम लोगों के हितों को लेकर निरंतर प्रयासरत है. ऐसे में प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सरकार के गण्यमान्य मंत्रियों द्वारा ऐसी पहल न केवल हमारे हौसले को मजबूत करती है बल्कि हमें इस वैश्विक महामारी से निबटने में भी संबल प्रदान करती है. इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के पहले दिन से आज तक भाजपा कार्यकर्ता समाज के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों तक राशन मास्क सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यकता की वस्तुओं को उपलब्ध करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें