घटना के पांच दिनों बाद भी अग्निपीड़ितों को सरकारी राहत नहीं
खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रखंड के मटिहानी गांव के अग्निपीड़ितों को घटना के पांच दिन बाद भी सरकारी राहत नहीं दिया गया है. जिससे पीड़ित परिवारों में स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी विपदा की इस घड़ी में स्थानीय प्रशासन पर संवेदनहीन एवं लापरवाह होने का आरोप लगाया […]
खोदावंदपुर : खोदावंदपुर प्रखंड के मटिहानी गांव के अग्निपीड़ितों को घटना के पांच दिन बाद भी सरकारी राहत नहीं दिया गया है. जिससे पीड़ित परिवारों में स्थानीय प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी विपदा की इस घड़ी में स्थानीय प्रशासन पर संवेदनहीन एवं लापरवाह होने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि गत मंगलवार की दोपहर फफौत पंचायत के मटिहानी गांव के वार्ड 20 में आग लगी थी. इसमें 71 घर जलकर राख हो गये थे. स्थानीय प्रशासन की ओर से तत्काल बतौर राहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच किलो चुड़ा और एक किलो चीनी का पैकेट तथा एक पॉलीथिन चादर दिया गया था. नकद राशि और राशन देने की बात कही गयी थी. घटना के पांच दिन बीत गये हैं. प्रशासन अब तक 9800 रुपये नकद का चेक और सरकार द्वारा देय अनाज अभी तक वितरित नहीं किया गया है. जबकि अगलगी की घटना में 24 घंटे के अंदर सरकारी राशन और राशि देने का विभागीय प्रावधान है. इस मामले में सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि राशि की किल्लत है. बीडीओ से राशि की व्यवस्था करने को कहे हैं. राशि मिलने पर एक-दो दिनों में नकद राशि या चेक का वितरण पीड़ितों के बीच कर दिया जायेगा.