22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दादी के श्राद्धकर्म का सामान लेकर लौट रहे पोता की गोलीमार कर हत्या

Begusarai News : तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का परिणाम है कि शुक्रवार को दिनदहाड़े तेघड़ा थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 15 निवासी रामलगन सिंह के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई. घटना की सूचना पर एसपी बेगूसराय मनीष खुद घटनास्थल तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करते देखे गये एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह को घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो ग्रामीण एवं व्यवसायी में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के संबंध में नप तेघड़ा वार्ड 15 पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार एवं ग्रामीणों ने बताया मृतक गोपाल कुमार उर्फ गोलू की दादी का आज द्वादश श्राद्धकर्म था. इसी को लेकर मृतक श्राद्धकर्म का सामान लाने के लिए वह बाजार गया था. सामान लेकर घर वापस आने के क्रम में बजलपुरा जलेवार टोला के समीप वह मोटरसाइकिल रोक कर खड़ा था, तभी बाजार की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी के द्वारा गोलू को नजदीक से दो गोली मारा गया, जो एक पेट में दूसरा सीना में लगा. मृतक के साथ उसका फुफेरा भाई भी था. जिसने घटना की सूचना परिजन को दी. वहीं गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तो नकाबपोश तीनों अपराधी भीड़ को देख मोटरसाइकिल पर सवार होकर बजलपुरा भगवती स्थान होते हुए गोसाई टोला की ओर फरार हो गये. घायल युवक को स्थानीय लोगों एवं परिजन के की मदद से तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल लाया गया और इसी बीच घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा के चिकित्सक ने घायल युवक को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक ने घायल युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो-तीन दिनों पहले किसी बात को लेकर हुआ था झंझट

घटना के संबंध में मृतक के भाई विक्रम कुमार ने बताया कि दो-तीन दिनों पहले किसी बात को लेकर उसके भाई का झंझट हुआ था. घटना को अंजाम देने वाले को वह पहचानता है और मृतक के भाई ने कहा कि घटना को अंजाम दाने वाले ने उसके भाई को एक-47 हथियार दिखाकर धमकाया था, जिसका उसने वीडियो बना लिया था. घटना को अंजाम देनें के बाद बदमाशों ने उसके भाई से उसका मोबाइल भी छीना है. घटना के संबंध में तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाई की जाएगी. अनुमंडल क्षेत्र में इस प्रकार की आपराधिक घटना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. घटना को अंजाम देनें वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

तेघड़ा थाना क्षेत्र में लगातार घटनाओं से आमलोगों में दहशत

बताते चलें कि तेघड़ा थानाक्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं आमलोगों और व्यवसायियों के लिए चिंता का सबब है. बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं. एक तरफ 29 नवंबर की रात तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत कुश्ती ढ़ाला के पास संदिग्ध हालत में सड़क दुर्घटना में क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो के मौत मामले की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि 20 दिसंबर शुक्रवार को दिन दहाड़े युवक की गोलीमार कर हत्या मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. जानकारों के मुताबिक बेगूसराय जिला में पिछले 24 घंटा का अपराधिक घटना का ग्राफ देखें तो अलग-अलग जगह पर अपराधियों ने कई बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें अलग-अलग जगह पर एक छात्रा समेत दो महिला की हत्या, एक वृद्ध महिला को गोली मारकर घायल एवं ताजा मामले में तेघड़ा के बजलपुरा में एक युवक को गोली मारकर हत्या किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें