सदर अस्पताल में इलाज से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को करनी पड़ती है एक दूसरे से धक्का-मुक्की

सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों को इलाज कराने से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है. तब जाकर मरीजों का नाम इंट्री रजिस्ट्रेशन काउंटर पर होता है़

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:38 PM
an image

बेगूसराय.

सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों को इलाज कराने से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है. तब जाकर मरीजों का नाम इंट्री रजिस्ट्रेशन काउंटर पर होता है और फिर डॉक्टरों से सलाह ली जाती है. धक्का-मुक्की की बात प्रभात खबर नहीं कर रहा है, बल्कि रजिस्ट्रेशन के लिए सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़ की तस्वीर बयां कर रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम ने करवटें लेना शुरू कर दिया है. मकर संक्रांति के बाद से ही विशेष रूप से बढ़ गयी है. जिस वजह से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है.

रोज 850 से 930 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे सदर अस्पताल :

भीषण ठंड आते ही जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. पिछले एक सप्ताह में जेनरल ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. प्रतिदिन 850 से 930 मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. ठंड के कारण लोगों में परेशानियां भी शुरू हो चुकी है. खासकर सर्दी, खांसी एवं जनरल बुखार के मरीज सीधे सदर अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से जनरल ओपीडी में प्रतिदिन करीब नौ सौ की संख्या तक मरीज अपना इलाज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इनमें से ज्यादा लोग सर्दी, खांसी एवं दम फूलने की समस्या से पीड़ित रहते हैं.

सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़ के चलते संक्रमित हो सकते हैं लोग : सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टर से दिखाने एवं दवाई लेने तक मे मरीजों को लंबी-लंबी लाइनें लगनी पड़ रही है. ऐसे में इन लाइनों में लगे स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो सकते हैं और बीमार पड़ सकते हैं. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीज भीड़ को देख कर परेशान हो जा रहे हैं.

क्या कहते हैं सीएस

सदर अस्पताल की व्यवस्था उतनी ठीक नहीं है. पूर्व के दिनों से ही एक ही जगह में सभी विभागों का संचालन होता आ रहा है. इस व्यवस्था में जल्द ही सुधार किया जायेगा, ताकि सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर माहौल मिल सकें.

अशोक कुमार, सिविल सर्जन, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version