प्रेमिका ने बदनामी के डर से पंखे से लटक कर दी अपनी जान

थाना क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत में अपने प्रेमी से तंग आकर नाबालिग प्रेमिका ने पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:18 PM

बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत में अपने प्रेमी से तंग आकर नाबालिग प्रेमिका ने पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले को लेकर रसीदपुर गांव निवासी संजीत राम की पत्नी प्रियंका कुमारी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि समस्तीपुर जिले के विभितिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव निवासी मेरी मौसेरी बहन रसीदपुर गांव में मेरे साथ विगत पांच वर्षों से रह रही थी. मेरे गांव रसीदपुर निवासी विनोद राम के पुत्र अवधेश कुमार राम, फोटो राम के पुत्र पप्पु राम, लक्ष्मी मल्लिक के पुत्र अनिल मल्लिक समेत अन्य लोगों ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता था. इस दौरान उक्त लोगों ने वीडियो बनाने के साथ-साथ कुछ फोटो खींच लिया था. जब भी मेरी बहन उन लोगों का विरोध करती तो उक्त लोगों के द्वारा फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. वहीं रविवार को उक्त युवक सोशल साइड पर फोटो अपलोड कर दिया. जिसके बाद हमलोगों के द्वारा विरोध किया गया. गांव के लोगों द्वारा उसका उक्त युवक का मोबाइल देखने का प्रयास किया गया. लेकिन उक्त लोगों ने मोबाइल लेकर फरार हो गये. उक्त युवकों ने धमकी दिया कि फोटो व वीडियो पंचायत में लोगों के बीच रख कर हुए बदनाम कर देंगे. उक्त बातें सुनकर मेरी बहन बहुत चिंतित हो गयी. रविवार की सुबह कपड़ा साफ कर मुझे सुखाने के लिए भेज दिया और वह खुद रूम में बंद होकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. जब मैं वापस लौटी तो रूम बंद देखकर अपनी बहन को आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका. फिर मेरे द्वारा ग्रामीणों को बुलाया गया और दरवाजा तोड़कर देखा तो मेरी बहन पंखे से लटकी हुई थी. उसे नीचे उतारते हुए इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version