बीहट. बरौनी थाने के जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपने ही चचेरे भाई के प्यार में पागल एक विवाहिता द्वारा प्यार पाने में नाकाम होने पर गुरुवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार लड़की का अपने ही चचेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर और आस पड़ोस के लोगों को इसकी खबर लगते ही परिवार के लोगों ने लोकलाज को देखते हुए 2019 में उसकी शादी विद्यापति नगर के आसपास किसी गांव में कर दी थी, लेकिन उसका वैवाहिक जीवन ज्यादा नहीं चल पाया और साल-डेढ़ साल के बाद सामाजिक स्तर पर संबंध विच्छेद हो गया. तबसे वह अपने मायके में ही रह रही थी. कहा जाता है कि शादी के बाद भी वह लगातार मोबाइल के जरिये अपने चचेरे भाई के संपर्क में थी. उसे उम्मीद थी कि वो अपने चचेरे भाई से शादी कर लेगी, पर सामाजिक ताना बाना और हिंदू में अपने ही रिश्तेदार से शादी करने की बात से लड़की के परिजन काफी नाराज चल रहे थे. कहा जाता है कि इसको लेकर कल गांव में पंचायती भी होने वाली थी और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था. पुलिस मामले की छानबीन करने जब तक उसके घर तक पहुंचती, इससे पहले उसने गले में फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. पुलिस ने ही उसके शव को कमरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले में जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सुबोध कुमार द्वारा अपने चचेरे भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है