Begusarai News : मायके में रह रही पत्नी को घर से ले गया बाहर और गला रेतकर मार डाला, पति हिरासत में

Begusarai News : थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत पथ में सनहा नया टोला गांव के समीप पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:22 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत पथ में सनहा नया टोला गांव के समीप पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. उसकी पहचान सनहा नया टोला निवासी कन्हैया महतों की 20 वर्षीया पुत्री बिंदु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने उसके पति साहेबपुर कमाल गांव निवासी वौधु महतों का पुत्र हरकित कुमार पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री बिंदु कुमारी की शादी 18 मार्च 2023 को साहेबपुरकमाल निवासी वौधु महतो के पुत्र हरकित कुमार के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद उसके पति के द्वारा प्रताड़ित और मारपीट करने के कारण बिंदु अपने मायके में ही रहने लगी. हरकित सदर अस्पताल, बेगूसराय में 102 नम्बर एम्बुलेंस का टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है. परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात हरकित ससुराल आया और आधी रात पत्नी को लेकर घर से बाहर निकल गया. हमलोग सभी दूसरे कमरे में सोये थे, इसलिए किसी को पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह गांव के सामने अबध-तिरहुत पथ में सड़क किनारे एक महिला का शव होने की जानकारी मिलने पर जब वहां जाकर देखा, तो मृतका बिंदु थी. हत्यारे ने क्रुरता से महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर सड़क किनारे रखे पत्थर पर सिर पटक-पटक कर कुचल दिया. परिजनों की सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों का बयान के आधार पर सदर अस्पताल बेगूसराय में उसके पति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गयी. बताया जाता है कि बिंदु गर्भवती थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

एसपी व डीएसपी ने की हत्याकांड की जांच

सनहा नया टोला गांव की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी भी थाना पहुंचकर हत्या मामले की जांच की. जांच के क्रम में एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उसके बाद हिरासत में लिये गये मृतका के पति हरकित कुमार और मृतका के मायके वालों से भी अलग अलग पूछ ताछ की. साथ ही इस मामले को लेकर साइंटिफिक तरीके से जांच का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. साथ ही एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version