स्वास्थ्यकर्मियों ने चेहरे से हाजिरी बनाने के आदेश का किया विरोध

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक रविवार को सविता कुमारी की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:50 PM
an image

बेगूसराय. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक रविवार को सविता कुमारी की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में संपन्न हुई. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संघ के उपाध्यक्ष सविता कुमारी ने फेस विधि से उपस्थिति पर करा विरोध करते हुए कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र पर मौलिक सुविधाएं-स्थायी भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, पानी, बिजली, इंटरनेट सहित अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके बावजूद राज्य स्वास्थ्य समिति का फेस हाजिरी का भेदभाव पूर्ण आदेश सरासर अविवेक पूर्ण एवं अन्याय है. इन्होंने फेस हाजिरी आदेश वापस लेने, समान काम का समान वेतन देने, तब तक न्यूनतम 26 हजार भुगतान करने, सभी को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने आदि की मांग की. बैठक को महासंघ के सहायक जिला मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, संघ के जिला के नेता बसुधरा कुमारी, भवानी झा, एनएचएम कर्मी संघ के जिला के नेता अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, जुली, श्वेता, पल्लवी, रितेश, अनुज, निशा, भारती, निधि, किरण, लवली, बबीता, सोनम,राखी, खुशबु, विकास सहित दर्ज़नों नेता एवं कर्मी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version