Loading election data...

20 point demand को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

20 point demand: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में स्वास्थ्य कर्मियों ने 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:24 AM

20 point demand: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में स्वास्थ्य कर्मियों ने 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ्य कर्मी यथा एएनएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर ममता, कूरियर सहित सैकड़ों महिला-पुरुष कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय से जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों बैनर झंडा के साथ अपनी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे. सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सभा में तब्दील हो गयी. इसकी अध्यक्षता चिकित्सा संघ के उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, एनएचएम कर्मियों के उपाध्यक्ष जुली कुमारी आशा संघ के जिला नेत्री सीमा कुमारी सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से की.

20 point demand: सरकार की मजदूर विरोधी नीति की आलोचना

प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने सरकार के कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि कर्मी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर हैं, लेकिन सरकार इसके प्रति उदासीन है. स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं लेकिन सरकार का इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं है. इन्होंने कटिहार के एनएचएम महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ घटित घटना की निंदा करते हुए समुचित कानूनी कार्रवाई की मांग की. इन्होंने सरकार से हरिताली कर्मचारियों से समझौता कर अविलंब हड़ताल समाप्त करने की मांग की. इन्होंने एनएचएम कर्मियों को समान काम का समान वेतन, ससमय वेतन मानदेय का भुगतान फेस अटेंडेंस पर रोक आशा कर्मियों के साथ विगत वर्ष में हुए समझौते के तहत 2500 मानदेय देने, वर्तमान में इसे बढ़ाकर 10000 करने, फैसिलिटेटर को 30 दिन का 500 की दर से भुगतान करने, ममता एवं कूरियर के विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की.

20 point demand: चिकित्सा संघ के कर्मचारी प्रदर्शन में शमिल

चिकित्सा संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह एवं महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची ने चिकित्सा कर्मी, आशा आशा फैसिलिटेटर,ममता कूरियर के मांगों का समर्थन किया. मौके पर पल्लवी, बबीता, आशा संघ के नेता सीमा कुमारी आदि थे. प्रदर्शन सभा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची,संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह के अतिरिक्त महासंघ के उपाध्यक्ष रामदास ठाकुर,जितेंद्र कुमार, रामानंद सागर, संघ के जिला के नेता कुमारी, रेणु कुमारी ज्योति आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version