9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली सब्जी बेचने वाली महिला को कुचला, उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामा

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत तकिया चौक के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सब्जी बेचने वाली एक महिला की मौत हो गयी

भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत तकिया चौक के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सब्जी बेचने वाली एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान तकिया गांव स्थित वार्ड संख्या 11 निवासी मो मोख्तार उर्फ कारो मियां की पत्नी करीब 50 वर्षीय रेहाना खातून के रूप में की गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क किनारे रख कर घंटो भर बबाल काटा. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि तकिया चौक के पास मृतक रेहाना खातून सब्जी की दुकान चलाया करती थी, प्रतिदिन की भांति वह रविवार को भी अपने दुकान के आगे सब्जी का क्रैट लगा रही थी. इसी दौरान तेज गति से अनियंत्रित स्कॉर्पियो के द्वारा उसे कुचल दिया गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. मृतक रेहाना खातून बीते 20 वर्षों से सब्जी बेच अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. मृतक महिला को दो पुत्र एवं चार पुत्री है. जिसमें एक पुत्र व एक पुत्री अविवाहित है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य रामप्रकाश पासवान, मुखिया शोनु तांती व ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार अपने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे. जैसे ही महिला की सड़क हादसे में मौत की सूचना पीड़ित परिवार तक पहुंची कि परिवार के सदस्याें में कोहराम मच गया. महिला के नहीं रहने से उसके छोटे बच्चे व परिवार के सदस्यों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. बड़ी संख्या में आस-पास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए इस हादसे को दर्दनाक व दुखद बताया. स्थानीय लोगों का कहना था कि आये दिन तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन को लेकर हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. वाहनों के तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने की दिशा में प्रशासन के द्वारा पहल नहीं किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें