पुलिस में बहाली की तैयारी के लिए दौड़ लगाने निकली दो छात्राओं को हाइवा ने कुचला, एक की मौत

बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार से गुजर रही हाइवा ने ठोकर मार दी, जिसमें एक छात्रा की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:46 PM
an image

बेगूसराय. बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार से गुजर रही हाइवा ने ठोकर मार दी, जिसमें एक छात्रा की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक छात्रा की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राजकुमार राय की पुत्री कोमल कुमारी (22) के रूप में की गई है. जबकि घायल छात्र जिनेदपुर निवासी रामबाबू पोद्दार की पुत्री पूजा कुमारी (22) है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस पोस्टमार्टम करवाने सहित आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है. उक्त घटना एसएच-55 पर लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहांस चौक के समीप घटी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोमल और पूजा रोज सुबह में 4:00 बजे घर से निकलती थी और साइकिल से पनहांस चौक के समीप आइटीआई परिसर में आकर दौड़ लगाती थी.आज भी दोनों साइकिल से आ रही थी. इसी दौरान पनहांस चौक से करीब एक सौ मीटर पहले मंझौल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को कुचल दिया. टक्कर की आवाज सुनकर तैयारी कर रहे छात्र दौड़े और दोनों को उठाकर ई-रिक्शा से सदर अस्पताल लाया. जहां कोमल को आइसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि पूजा को लेकर परिजन दूसरे जगह चले गए. सदर अस्पताल के आइसीयू में इलाज के दौरान कोमल की मौत हो गई. घटना के बाद न सिर्फ परिजन बल्कि पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. मिलनसार स्वभाव की कोमल काफी तेज-तर्रार छात्रा थी. उसने पिछले वर्ष बिहार पारा मेडिकल में राज्य में 11वां स्थान लाया था और उसका चयन सिवान नर्सिंग इंस्टिट्यूट में जीएनएम प्रशिक्षण के लिए हुआ. लेकिन उसकी इच्छा वर्दी पहन कर देश सेवा करने की थी. कुछ दिन पहले वह बिहार एसएससी के जीडी लिखित परीक्षा में पास कर चुकी थी और शारीरिक परीक्षा में पास कर चुकी थी. दो भाई-बहन में कोमल बड़ी थी. घटना के बाद हर ओर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर रोज-बरोज बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं एसएच-55 और एनएच -31 पर घट रही है,अनट्रेंड ड्राइवर की लापरवाही के वजह से बेकसूर लोगों की जान आए दिन लगातार जा रही है. आज इस वजह से राजौड़ा से पढ़ाई करने जा रही दो छात्रा अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई. इस सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर है,यह चिंता जनक मामला है. उपर्युक्त बातें घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में देखने पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने बच्चों की गंभीर हालत को देखकर चिंता जताते हुए कही. एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि खम्हार,राजौड़ा मोहनपुर और हरदिया से रोज सैकड़ो छात्र छात्राएं साइकिल से पढ़ाई करने जाते हैं और सुबह के समय इस रोड में वाहन अनियंत्रित होकर चलता है,जिससे हमेशा इन छात्र-छात्राओं का जीवन खतरे में रहता है. हमारा संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि सभी बड़ी गाड़ियों की जांच हो,ट्रेंड ड्राइवर ही गाड़ी चलाए इस नियम का सख्ती से पालन हो और ऐसे अनियंत्रित वाहनों को चिन्हित कर उसपर शिकंजा कसे. मौके पर राजौड़ा पैक्स अध्यक्ष बलवंत राय,पूर्व मुखिया टुनटुन राय समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version