बिहार: चुनाव प्रचार में ‘लव-जिहाद’ की एंट्री, असम सीएम हिमंत बिस्वा ने टांग तोड़ने की बात क्यों की? जानिए..

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद का जिक्र किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 11, 2024 1:48 PM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने वाला है. बेगूसराय में भी इसी चरण में मतदान होंगे. इस फेज के चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार की शाम को बंद हो जाएगा. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं की है. बेगूसराय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान और लव जिहाद का राग छेड़ा.

बेगूसराय में बोले हिमंत बिस्वा..

बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे. लेकिन पीएम मोदी ने दो बार पाकिस्तान में बम फेंक दिया तो अब कोई आता है क्या? ऐसे ही 2-4 लव जिहाद वाले का टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने का हिम्मत नहीं करेगा. असम सीएम ने कहा कि इसलिए हमें मोदी जी की सरकार चाहिए.

ALSO READ: मुंगेर में वोटिंग से पहले लखीसराय के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, हथियार बरामद, हिरासत में लिए गए कई लोग

सियासत में धर्म-संप्रदाय के मुद्दे पर बोले..

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान हिमंत बिस्वा कहा कि धर्म और संप्रदाय का मुद्दा हमारे देश में हमेशा रहा है. हमारे देश का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था. उन्होंने कहा कि जब सनातन हो जाएगा तो बेरोजगारी भी अपने आप रास्ता ले लेगी. हाल में सुर्खियों में रही एक रिपोर्ट की ओर इशारा करते हुए हिमंत बिस्वा ने पूछा कि आज किस की कौम की आबादी बढ़ रही है? 45% आबादी किसकी बढ़ी है? हिंदू का तो नहीं बढ़ा है. असम के सीएम ने आगे कहा कि अगर देश हिंदू हो जाता है तो देश की बहुत सी समस्या का अपने आप समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम तो 3 शादियां नहीं करते हैं. आप देश हिंदू बना दो, देश की बहुत सारी समस्या हिंदू ही हल कर लेगा.

बेगूसराय में चौथे चरण में चुनाव

गौरतलब है कि 13 मई को बिहार की 5 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. बेगूसराय से निवर्तमान सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ही एनडीए की ओर से मैदान में हैं. हिमंत बिस्वा अपनी पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट की अपील करने बेगूसराय आए थे. जहां से उन्होंने जमकर सियासी बाण फेंके.

Next Article

Exit mobile version