घरेलू सामान लाने जा रहे बच्चे को कार ने मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही मौत

सोमवार को बखरी खगड़िया पथ स्थित सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा के वार्ड एक की बात कही जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:29 PM

बखरी.

सोमवार को बखरी खगड़िया पथ स्थित सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा के वार्ड एक की बात कही जा रही है. जहां बखरी से खगड़िया जा रही तेज गति से वाहन ने घटना को अंजाम दिया है. जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डरहा निवासी विश्वकर्मा सदा के आठ वर्षीय पुत्र आकाश कुमार घरेलू सामान लाने के लिए दुकान जा रहा था. तभी बखरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे को ठोकर मार दी. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव का होना बताया. घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी दलबल के साथ पहुंचकर मामले में हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. तत्पश्चात कार को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष से घनी आबादी होने के चलते दो सड़क ब्रेकर बनवाने की मांग की है, ताकि उक्त जगह बार बार हो रहे दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके.

नावकोठी पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामद : नावकोठी.

नावकोठी पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. यह बरामदगी विष्णुपुर पंचायत के नीरपुर से की गयी है. इस छापेमारी में एक धंधेबाज जीतपुर के विजय रजक को दो कट्टे तथा 29 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस पदाधिकारी को रात्रि गश्ती के दौरान नीरपुर में कई गाड़ियों की रोशनी तथा काफी लोगों का हलचल दिखायी दी. इसके सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पहुंचने पर हाइवा संख्या जेएच-13पी/4780 जिसपर गिट्टी लदा था. इसके अंदर मध्यप्रदेश निर्मित राॅयल वर्ल्ड के 88 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर लाया गया था. जिसे उक्त स्थल पर उतारा जा रहा था. पुलिस को देखकर चालक दूसरे अन्य गाड़ियों को लेकर फरार हो गया. वहां पर विजय रजक शराब अनलोड करा रहा था. पुलिस ने शराब, हाइवा जब्त कर थाने ले आयी तथा विजय की तलाशी के क्रम में दो कट्टे तथा 29 कारतूस तथा एक मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. इस छापेमारी में इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक, उमाशंकर झा, विश्वजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version