19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक रोकने को कहा तो पुलिस बलों को ही मार दी ठोकर, दो जवान जख्मी

वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस बलों ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा दिया, तो बाइक सवार ने बाइक की गति बढ़ा दी और पुलिस बलों को ही धक्का मार दिया

खोदावंदपुर. वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस बलों ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा दिया, तो बाइक सवार ने बाइक की गति बढ़ा दी और पुलिस बलों को ही धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गया. इस घटना में खोदावंदपुर थाना में पदस्थापित पीटीसी विवेककांत शेखर और बीएसएफ का एक जवान रितेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पीटीसी विवेककांत शेखर की दोनों पैर टूट गया और जवान जख्मी हो गया. इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग किशोर अंकित सहनी भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया. वह खैनी बेचकर वापस अपने घर बाइक से लौट रहा था, तभी घटनास्थल के समीप यह हादसा हुआ. जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जख्मी पीटीसी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जख्मी पीटीसी का इलाज पटना में चल रही है. वहीं जख्मी बाइक सवार की पहचान मंझौल निवासी स्वर्गीय अशोक सहनी के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप खोदावंदपुर पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज गति से जा रहे बाइक सवार को पीटीसी विवेक कांत शेखर एवं बीएसएफ के जवान रितेश कुमार ने रुकने का इशारा किया.पुलिस को देखकर बाइक सवार ने रुकने के बजाय भाग जाने के चक्कर में इन दोनों पुलिस बलों को जोरदार धक्का मार दिया और धक्का मारने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे थाने में पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हैं, जिसके चलते थाने की सीमा व विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार की देर शाम मंझौल अंचल के पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, बीडीओ नवनीत नमन व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में बिदुलिया, मेघौल, मलमल्ला, खोदावन्दपुर एवं नुरुल्लाहपुर गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस संबंध में खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मेघौल धर्मगाछी चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिक किशोर बाइक से जा रहा था, तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. रोकने के बजाय बाइक चालक ने और बाइक तेज गति से बढ़ा दी तथा पीटीसी व एक जवान को ठोकर मार दी, जिससे पीटीसी विवेककांत शेखर का दोनों पैर टूट गया. इस मामले में बाइक चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या- 46/024 दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें