बेगूसराय. जिले में लोग पुन: दहकती धूप व हिटवेब से परेशान होने लगे हैं. मौसम बदलने तथा वर्षा होने से जिले में कुछ दिनों के लिए गरमी से राहत मिली थी.परंतु एक बार फिर पूरे जिले में कड़क धूप और उमस भरी गर्मी जारी है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी. हवा की रप्तार भी काफी घट गयी है. 12 किमी प्रतिघंटा की रप्तार से चलती रही. जिसके कारण सोमवार को लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल रहा.लोग 10 बजे पूर्वाहन से लेकर अपराह्न 4 बजे तक अपने घरों में सिमटे रहे.अति आवश्यक कार्य के कारण ही लोग दोपहर में निकले थे.गरमी का असर मनुष्य ही नहीं, पशु पक्षी जैसे जीव-जंतु पर प्रतिकूल असर पड़ा है.शहर के बाजारों में गरमी के कारण भीड़ नही जुट रही है. लोग शहर में लगे इक्के-दुक्के पेड़ों के नीचे आराम भी करते नजर आये वही चुनावी जीत हार की चर्चा में मशगूल रहें. राहगीर लोग प्यास बुझाने तथा उर्जा के लिए जूस का सेवन करते नजर आये.आइसक्रीम से लेकर फालूदा की दुकानों पर शाम को भीड़ लगी रहती है.मौसम विभाग के अनुसार अभी पांच दिनों तक तापमान में बहुत ज्यादा कमी आने की कोई संकेत नही है और बढने की ही संभावना है. लू व तापघात से बचने के लिए लोगों के द्वारा हर जरुरी उपाय अपनाने की सलाह एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही है. लू व तापघात से प्रायः कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओ, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते है. इन्हे प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक गर्मी से बचाने हेतु छायादार ठंडे स्थान पर रखने का प्रयास करें. तेज धूप मे निकलना आवश्यक हो, तो ताजा भोजन करके उचित मात्रा मे ठंडे जल का सेवन करके बाहर निकलें. थोडे़ अंतराल के पश्चात ठंडे पानी, शीतल पेय, छाछ, ताजा फलो का रस का सेवन करते रहे. तेज धूप मे बाहर निकलने पर छाते का उपयोग करे अथवा पतले कपडे से सिर व बदन को ढक कर रखे. राहत कार्यो पर अथवा श्रमिको के कार्यस्थल पर छाया का पूर्ण प्रबन्ध रखा जाये ताकि श्रमिक थोडी देर मे छायादार स्थानो पर विश्राम कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है