Begusarai News : जिले में आज मनेगा होलिका दहन, होली 15 मार्च को
Begusarai News : जिले में होलिका दहन गुरुवार को मनाया जायेगा. होलिका दहन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. होली शनिवार 15 मार्च को मनाई जायेगी.

बेगूसराय. जिले में होलिका दहन गुरुवार को मनाया जायेगा. होलिका दहन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. होली शनिवार 15 मार्च को मनाई जायेगी. जिले में होली का खुमार चढ़ चुका है. होली की सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहलपहल बढ़ गयी है. पूरा शहर का बाजार रंग गुलाल व पिचकारियों से सज गया है.वही ठेले व रेहड़ी वाले भी होली की गीत बजाते हुए गली गली घूम-घूम कर रंग अबीर बेचने लगे हैं.कही फगुआ गीत बज रहा है तो कहीं होली के फिल्मी गीत बज रहे हैं.होली के उत्साह में हर कोई सरोवार हैं. हर शुभ अवसर पर किन्नरों द्वारा बधाईयां मांगने का जो प्रचलन है. वह होली के पूर्व वेला पर भी दिखाई पड़ रहा है.फगुआ गीतों की थाप पर शहर बाजारों व घर-घर घूम कर किन्नरों द्वारा बधाइयां मांगने से पूरा वातावरण होलीमय हो चुका है.
बैठक कर होली की तिथि को लेकर लिया गया निर्णय
नगर दुर्गा पूजा महासमिति के सचिव मंडल 18 दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव लाइसेंस धारी की एक बैठक एवं होली मिलन समारोह श्री वैष्णवी दुर्गा स्थान चढ़ी रोड में श्री बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष एवं महासमिति के संरक्षक राम प्रताप चौधरी की की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें विद्वान पंडितों में राजीव मिश्रा, दयानंद मिश्रा, शिव शक्ति मिश्रा, राकेश पांडे के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को रात्रि 10.47 मिनट के बाद की जाएगी तथा 14 मार्च शुकवार को स्नान दान की पूर्णिमा होगी. वहीं15 मार्च शनिवार को होली पर्व मनाया जाएगा. इस बैठक की संचालन श्री वैष्णवी दुर्गा स्थान चढ़ी रोड के सचिव राजेश कुमार राजा ने की. इस बैठक में रामप्रताप चौधरी, दिलीप कुमार सिन्हा ,अशोक कुमार गोयनका, श्रीराम ठाकुर ,राम रतन कुमार, आलोक कुमार मुन्ना, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार ,प्रिंस कुमार ,गुड्डू कुमार ,उमेश कुमार, राजेश कुमार राजा जयप्रकाश साहू, संतोष कुमार, पारस कुमार, भोला कुमार, विवेक कुमार ,कृष्ण कुमार, मनोज कुमार जानी ,अभिषेक कुमार ,एवं अन्य दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं चट्टी रोड के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है