बेगूसराय: थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत स्थित मरांची गांव के एक घर में पिछले दिन हुए विस्फोट के मामले को लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस मामले में ग्रामीण कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश समेत पुलिस बल नें घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घर को सील कर दिया गया है.
बताते चलें कि मरांची गांव में रविवार की शाम हुए बम विस्फोट में जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. मामले को लेकर मंराची गांव निवासी सुमंत कुमार ईश्वर ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि हम अपने बच्चों के साथ घर में थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधी बम फेंक कर फरार हो गया.
बम विस्फोट होने से हम किसी तरह बच गये, लेकिन हमारे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये, जिनमें पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी व पुत्री को घायलावस्था में इलाज कराया जा रहा है. मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि घर सील करने के उपरांत तकनीकी जांच टीम के द्वारा जांच की जायेगी. उसके बाद मामले का खुलासा किया जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya