बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थस्थल नारेपुर झमटिया गंगा धाम पर सोमवार को गंगा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. समस्तीपुर, दरभंगा समेत मिथिलांचल इलाके से श्रद्धालु ट्रेन, बस, ऑटो व अपने निजी वाहनों से झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचे. बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं से पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ था. गंगा स्नान के लिए आये समस्तीपुर निवासी नीरज, अकहा निवासी पंकज, सलेमपुर निवासी रामनाथ, अख्तियारपुर निवासी विपिन समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि हमलोग हर साल गंगा स्नान के लिए आते हैं और अपना वाहन एनएच 28 के किनारे लगाते हैं, लेकिन एनएच के किनारे भी हम लोगों को वाहन के लिए अतिरिक्त राशि वहन करनी पड़ती है. अतिरिक्त राशि का वहन नहीं करने पर हमलोगों के साथ झमटिया घाट पर रसीद लेकर तैनात लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. मामले को लेकर बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि मामले की जांचोपरांत दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं, दूर-दराज से आनेवाले श्रद्धालु गंगा स्नान के उपरांत झमटिया धाम गंगा तट स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर गंगा जल लेकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान कर गये. श्रद्धालुओं के कारण एनएच 28 से लेकर झमटिया घाम गंगा घाट तक लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं एनएच 28 के किनारे छोटे- बड़े वाहनों की लाइनें लगी रहीं. झमटिया गंगा धाम मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान का एक अलग ही महत्व है. बसंत पंचमी को लेकर प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इस अवसर पर गंगा स्नान करने मात्र से पाप का नाश हो जाता है. बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान कर शिव पूजन के साथ-साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करता है वैसे लोगों को बुद्धि, विद्या के साथ धन-धान्य व समृद्धि की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है