Begusarai News : अपहृत पुत्र की बरामदगी के लिए समाहरणालय के समक्ष परिजनों ने शुरू किया अनशन
Begusarai News : अक्टूबर 2023 को अपहृत साहिल कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. साहिल के पिता मल्लहडीह थाना वीरपुर निवासी संजय सहनी ने पुलिस उप महानिरीक्षक से अपने पुत्र की बरामदगी व न्याय की मांग करते हुए अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया है.
बेगूसराय. अक्टूबर 2023 को अपहृत साहिल कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. साहिल के पिता मल्लहडीह थाना वीरपुर निवासी संजय सहनी ने पुलिस उप महानिरीक्षक से अपने पुत्र की बरामदगी व न्याय की मांग करते हुए अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया है. संजय सहनी ने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को मेरे पुत्र साहिल कुमार का अपहरण कर लिया गया. जिसकी सूचना मेरे भाई ने बीरपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड सं0-189/23 दर्ज करवाया था. एक दो दिन के बाद मालूम हुआ कि मेरे घर के बगल का एक महिला और उनका पति और बेटे ने मिलकर मेरे बच्चे का अपहरण कर लिया. और बंगाल में जाकर मेरे बेटे को बेच दिया.इन सभी के खिलाफ मैने थाना में जाकर फिर से लिखित आवेदन दिया था. उसी समय से आज तक उन सभी के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है. लेकिन अभी तक हमारा बच्चा नही मिला है. आरोपी के द्वारा हमें बार बार हमें जान से मार देने या झूठे मुकदमे में पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी भी दिया जा रहा है. मैं और मेरा पूरा परिवार हमेशा भयभीत रहते है. कभी भी अनहोनी हो सकता है. हमलोग पूरा परिवार पूरे सदमे में है. विगत 11 महीने से हमलोग कामकाज छोड़कर अपने स्तर से भी बच्चे को ढुढने का प्रयास कर रहे है.पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से पूरे परिवार को जानमाल की सुरक्षा देने तथा पुत्र साहिल को सकुशल बरामद करने की मांग किया है. अनशन स्थल पर पिता संजय सहनी, ग्रामीण रंधीर सहनी, गणेश सहनी, छोटे सहनी, रघुवीर सहनी, कुणाल कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है