पत्नी को लाने जा रहे पति की सड़क हादसे में मौत
गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ के सुंदरबन चौक से पूर्व स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया.
गढ़पुरा.
गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ के सुंदरबन चौक से पूर्व स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है. मृत युवक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर निवासी जैनू यादव का लगभग 24 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार यादव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह पत्नी को लाने के लिए छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार रात ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज में ले जाने की सोच रहे थे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. गढ़पुरा थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मंगलवार रात ही बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि सुशील का शादी मार्च एक वर्ष पूर्व ही हुआ था. घटना के बाद पत्नी सुशीला कुमारी रोते रोते बार-बार बेहोश होगा जा रही है. परिवार के लोग उसे ढाढ़स देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पति की मौत का गम सुशीला बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी जल्दी मेरे पति मुझे छोड़ जायेंगे. माता फूलन देवी पिता जैनू यादव समेत परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनायास हुए इस घटना से जहां लोक आस्था का महापर्व छठ का रंग भी फिंका पर गया है. इस हादसे के बाद गांव में गम का माहौल बना हुआ है. सुशील दो भाई में सबसे बड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है