17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से आइसक्रीम विक्रेता की मौत, विरोध में सड़क जाम

करेंट लगने से एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गयी. मौत के विरोध में गुस्साए लोगों ने बर्फ फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया.

बेगूसराय. करेंट लगने से एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गयी. मौत के विरोध में गुस्साए लोगों ने बर्फ फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ला की है. मृतक 18 वर्षीय श्याम कुमार विष्णुपुर वार्ड संख्या-42 निवासी रवि प्रसाद गुप्ता का पुत्र था. वह बर्फ फैक्ट्री में लगाये गये फ्रिज में बर्फ रखने गया था. इसी दौरान फ्रिज में करेंट प्रवाहित होने से वह उसकी चपेट में आ गया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि नाग पंचमी मेला को लेकर वह बर्फ लेकर धबौली बर्फ बेचने गया था. बर्फ बेचने के बाद अन्य तीन सहकर्मी बर्फ को फ्रिज में रखने गया था. इसी दौरान फ्रिज में करंट लगने से उनकी मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बर्फ फैक्ट्री मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर मालिक के खिलाफ नारेबाजी की व मुआवजा देने की मांग की. बाद में सामाजिक दबाव के बाद बर्फ फैक्ट्री मालिक और मृतक के परिजनों के बीच सामाजिक स्तर पर समझौता के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसमें मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया. उसके बाद शव को दाह संस्कार की प्रक्रिया में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें