Begusarai News : कार्य में अधिकारी करेंगे लापरवाही, तो होगी सख्त कार्रवाई : गिरिराज

Begusarai News : दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन ससमय करना प्राथमिकता है. कार्य में लापरवाही दिखाने वाले पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:37 PM
an image

बेगूसराय. दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन ससमय करना प्राथमिकता है. कार्य में लापरवाही दिखाने वाले पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह बातें कारगिल भवन में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कही. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बैंच, डेस्क, समरसेवल, साफ-सफाई में हुए घोटाले की जांच कराने का निर्देश डीएम को दिया. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर विकास, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, विद्युत आदि विभिन्न विभागों के विकास संबंधी योजनाओं का विस्तार से चर्चा की गयी.

कारगिल भवन में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि जो भी योजना लंबित है विशेष अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाये. योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया. जहां भी योजनाओं के क्रियान्वयन में अन्य विभाग से समन्वय की आवश्यकता है तो आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेगें. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशत किया गया कि नल जल योजना से कौन-कौन सा गांव लाभान्वित नहीं है तथा कहां-कहां नल जल योजना सही से क्रियान्वित नहीं किया गया है. इसकी विस्तृत जहां कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान करेंगे जहां जल जमाव के कारण कृषि कार्य प्रभावित होता है एवं उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे.

जिस रोड में जलजमाव की समस्या है, तो वहां नाला निर्माण के लिए करें पहल

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जिस-जिस रोड पर जल जमाव की समस्या है वहां नाला निर्माण के लिये आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगें. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, सदर विधायक कुंदन कुमार, तेघरा विधायक रामरतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, चेरियाबरियारपुर विधायक राजबंशी महतो, साहेबपुरकमाल विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन, मेयर पिंकी देवी, शामहो के प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

कार्य पूरा होने के बाद ही करें दूसरी सड़क की खुदाई

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देशित किया गया कि जब तक कोई एक रोड का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है. तब तक किसी अन्य रोड की खुदाई नहीं करें तथा कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि ग्रामीणो के आवास से गुजरने वाले तार को नियमानुसार बदलने की कार्रवाई की जाय तथा स्पर्शाघात से हुई जानमाल की क्षति का मुआवजा यथा शीघ्र भुगतान किया जाय.

अभियान चलाकर आवास का काम कराएं पूरा

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम एवं नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि आवास योजना के लाभको का आवास अभियान चलाकर पूर्ण करायें तथा स्व-निधि योजना के लाभुकों को नियमानुसार लाभान्वित कराया जाय. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी योजनाएं जनहित से जुड़ी हुई है. लोगों को लाभ मिले इसका ख्याल रखे.

जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग

बैठक के दौरान डीएम तुषार सिंगला ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से लेंगे तथा अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि जहां भी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या हो वहां जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें. जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में क्रियान्वित होने वाले योजनाओ की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन से समय-समय पर अवगत कराते रहें.

नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर टैक्स माफ करने का प्रस्ताव

विधायक कुंदन कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर टैक्स माफ करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि खाली जमीन पर टैक्स लेना आमजन को परेशान करने जैसा है और इसे कर मुक्त करने से नागरिकों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी. विधायक ने वीरपुर के नौला पंचायत को वीरपुर थाना से जोड़ने का प्रस्ताव: वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत को भगवानपुर थाना से पृथक कर वीरपुर थाना में शामिल करने का अनुरोध किया. जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं की जांच कराने की मांग विधायक के द्वारा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version