बेगूसराय. शहर के प्रमुख व अतिव्यस्त मार्ग ट्रैफिक चौक से लेकर थाना चौक होकर काली स्थान चौक तक नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. अभियान दल में नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, एसएचओ ट्रैफिक अजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, नगर निगम जेइ राजीव कुमार सिंह, टैक्स दरोगा, दिनकर कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल व नगर निगम कर्मी शामिल थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान उक्त मार्ग पर दुकानदारों के बीच पूरी तरह से अफरातफरी मची रही. कचहरी रोड में वैसे स्थाई दुकानदार जो अपनी अपनी दुकानें सीमा से बाहर निकाल रखा था उसे हटाया गया.
शहर में ट्रैफिक चौक से काली स्थान चौक तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस मार्ग पर लगातार चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों की भी अवैध पार्किंग कर दी जाती है. मंगलवार का दिन वैसे अवैध पार्किंग वालों से भी जुर्माना वसूला गया. सड़क के किनारे अवैध तरीके से पार्किंग की लगातार शिकायत इस मार्ग पर देखने को मिल जाती है. उक्त मार्ग पर कुछ माॅल व मार्केट कंपलेक्स सहित कुछ क्लिनिक व निजी हाॅस्पीटल भी हैं, जहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं बनायी गयी है. कुछ माॅल व क्लिनिक में पार्किंग बनायी भी गयी है, तो वह अवैज्ञानिक तरीके की बनी हुई है. जिसके कारण लोग वैसे पार्किंग में वाहन ले जाना पसंद नहीं करते. वैसे कमर्शियल स्थान पर विभिन्न कार्यों से पहुंचने वाले सड़कों पर ही अपनी वाहन खड़ी कर देते हैं. जिससे उक्त मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो जाते हैं और जाम का नजारा बना जाता है. अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध रुप से रेहड़ी खोमचे वाले आनन-फानन में अपने अपने ठेले गाड़ी को सड़कों पर से हटाने लगे. वही कुछ अस्थायी निर्माण भी हटाने में जुट गये जिससे घंटों इस मार्ग पर अफरातफरी मची रही.प्रत्येक दुकानदार से वसूला गया 2500 रुपये का जुर्माना
ट्रैफिक चौक, कचहरी रोड से काली स्थान तक सड़कों का अतिक्रमण करने वाले वैसे स्थाई दुकानदारों जो सड़क का अतिक्रमण करते पकड़े गये. वैसे प्रत्येक दुकानदारों से 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस तरह से अवैध पार्किंग पर भी प्रति वाहन 500 की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गयी.नगर निगम प्रशासन द्वारा लगभग 20 हजार की जुर्माना राशि वसूली गयी.विदित हो कि जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही थी. पऱतु चेतावनी के बावजूद स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़कों का अतिक्रमण कर लिया जाता है.शहर में बनी रहती है जाम की स्थिति
शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है. आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहें हैं.महाजाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल जैसे कीमती इंधन का भी अतिरिक्त खर्च होता है.तो वहीं जाम के कारण मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है.महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलती रहती है किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है.प्रशासन जब तक चुस्त रहती है.सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है. प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है.महाजाम से निपटने के लिए पूर्व के वर्षों में भी कई योजनाएं बनी परंतु सभी योजनाएं ढाक के तीन पात वाली बात सावित हुई.जबकि बेगूसराय जिला मेडिकल हब के रुप में काफी विकास किया है.यहां दूर-दूर से अपात मरीजों को एबुलेंस लेकर यहां इलाज के लिये पहुंचते है.किंतु एनएच 31 सें शहर के अस्पतालों तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस योग्य एक भी मार्ग नही है.न तो एबुलेंस खातोपुर चौक से और न ही हरहर महादेव चौक से बेहतर तरीके से आ सकती है.एंबुलेंस के लिए बेहतर रास्ता ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक वाली मार्ग ही चौड़ी और उत्तम है.फिर भी यह मार्ग अतिक्रमण का शिकार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है