नावकोठी. विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ सैदपुर में एक नवविवाहिता ने गले में फंदे डालकर मंगलवार को खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान उमेश तांती की 19 वर्षीया पुत्री करीना कुमारी के रूप में की गयी. पिता उमेश तांती ने बताया कि घर में कोई नहीं था, सभी परिजन डेरा पर मवेशी को दाना पानी देने गये हुए थे. घर में करीना अकेली थी. डेरा पर से लौट कर आये तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला. कुछ देर बाद दरवाजे को खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला, तो अनहोनी की आशंका हुई. खिड़की को तोड़ने के बाद देखा कि करीना साड़ी के फंदे में पंखे के हुक से झूल रही थी. खिड़की के रास्ते से कमरे में प्रवेश कर दरवाजा खोल कर उसे फंदे पर से नीचे उतारा गया. उसकी शादी डेढ वर्ष पूर्व नावकोठी के वार्ड संख्या 02 के स्व विष्णुदेव के पुत्र अर्जुन दास के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. पति अन्य प्रांत में रहकर मजदूरी करता है. पति अर्जुन ने बताया कि वह फोन कर दशहरा में घर बुलाई थी. वह दशहरा के बाद उसके साथ कार्यस्थल रांची के गुमला चलने की बात कही थी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लड़की का दूसरे लड़के से प्रेम-प्रसंग था. रविवार को ससुराल से भागकर चांदपुरा अपने आशिक के पास चली गयी थी. इसकी जानकारी उसके पिता, पति तथा अन्य स्वजनों को मिली. सभी चांदपुरा जाकर स्थानीय पंचों के द्वारा पंचायत कर उसे सैदपुर सोमवार को लाया था. आशिक से बिछड़ने या आत्मग्लानी में उसने गले में फंदे डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,जूनियर सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मामले के हरेक पहलू पर तहकीकात किया. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को दाहसंस्कार हेतु सुपूर्द कर दिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार, सरपंच प्रतिनिधि घूरन पासवान, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पासवान, चंद्रभूषण चौधरी, सुरेन्द्र पासवान आदि शोक संतप्त परिवार को ढांढस एवं सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है