लॉकडाउन की अनदेखी करने वालों को पुलिस ने करायी उठक-बैठक
भगवानपुर : थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने और लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाने पर जोर देने के लिए सीओ कुमार नलिनीकांत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एएसआइ विनोद कुमार पाल पुलिस बल के साथ बनवारीपुर, चंदौर, हंडालपुर, हरिचक, संजात, शेरपुर, सूर्यपुरा पासोपुर, कटहरिया सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष गश्ती अभियान चलाया. […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने और लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाने पर जोर देने के लिए सीओ कुमार नलिनीकांत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एएसआइ विनोद कुमार पाल पुलिस बल के साथ बनवारीपुर, चंदौर, हंडालपुर, हरिचक, संजात, शेरपुर, सूर्यपुरा पासोपुर, कटहरिया सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष गश्ती अभियान चलाया. सीओ कुमार नलिनीकांत ने गश्ती के दौरान लोगों से लॉकडाउन नियम का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की. वहीं दूसरी ओर भगवानपुर समसा पथ, हरिचक चौक व शेरपुर चौक पर पुलिस सख्त नजर आयी. सड़क पर इधर उधर घूमने वाले लोगों को उठक-बैठक कराया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आम लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसलिए अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.