Begusarai News : फुलवड़िया में युवती ने फंदे से लटककर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Begusarai News : सोमवार की सुबह एक युवती का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:05 PM
an image

बरौनी. सोमवार की सुबह एक युवती का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत के विषहर स्थान वार्ड नंबर 15 की बतायी जा रही है. मृतिका की पहचान विषहर स्थान धनकौल पंचायत वार्ड 17 निवासी सुरेंद्र शर्मा की लगभग 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारों के मुताबिक की घटना सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे की है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुमार अजीत एवं अन्य पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

मानसिक रूप से कमजोर थी निशा

वहीं मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता चंदन कुमार ने बताया कि मृतका तीन बहन में छोटी थी. और मानसिक रूप से कमजोर थी. इसी कारण डिप्रेशन में आकर युवती ने अपने कमरा में फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि सुबह मृतका की मां पूजा करने गयी और पूजा करने के बाद वह घर आई और लकड़ी लेने घर से बाहर निकली और जब घर आयी तो बेटी का कमरा बंद था. हल्ला की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और कमरा को किसी तरह खोला तो देखा कि युवती फंदा से लटकी हुई थी.

मृत युवती के पिता दिल्ली में करते हैं प्राइवेट नौकरी

मृतका के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर घर का भरण-पोषण करते हैं. मृतका की दोनों बहन की शादी हो चुकी है. मृतका मैट्रिक पास छात्रा थी और मांनसिक रूप से कमजोर थी. घटना किस कारण घटी है फुलवड़िया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. वहीं घनकौल पंचायत मुखिया निर्मला देवी ने अपने निजी कोष से मृतका परिजन को तीन हजार रुपये दिया. वहीं घटना के बाद मृतका की मां का रो रोकर बुराहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version