मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं कोरोना वॉरियर्स

बीहट : तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर ऐसे परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है जो कोरोना को लेकर लॉकडाउन में गरीबी के कारण लाचार और कमजोर पड़ते जा रहे हैं. ऐसी ही घड़ी में तेघड़ा के पूर्व उप प्रमुख गोपाल कुमार सिंह मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्होंने अपने अभियान में मंगलवार […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 4:20 AM

बीहट : तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर ऐसे परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है जो कोरोना को लेकर लॉकडाउन में गरीबी के कारण लाचार और कमजोर पड़ते जा रहे हैं. ऐसी ही घड़ी में तेघड़ा के पूर्व उप प्रमुख गोपाल कुमार सिंह मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्होंने अपने अभियान में मंगलवार के दिन तेघड़ा विधानसभा के बरौनी ग्रामीण पश्चिमी भाग के अमरपुर, सिमरिया-एक, सिमरिया-दो, मल्हीपुर उत्तरी और दक्षिण पंचायत के अलावा पपरौर, हाजीपुर और पिपरा देवस में चावल, आटा, आलू, तेल, चना दाल, नमक से भरे राहत सामग्री के पैकेट का जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ गये हैं उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं. मौके पर पूर्व जिप सदस्य शंभु सिंह, संजू देवी, मल्हीपुर उत्तर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विपिन सिंह, पंसस रामाशीष सिंह, फुलेना कुंवर सहित अन्य लोगों ने राहत सामग्री वितरण में अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version