अचानक ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग, तापमान में लगातार होने रही गिरावट
जिले में सोमवार को ठंड ने जोरदार दस्तक दी है. सर्दी का मौसम अब अपना मिजाज दिखाना शुरु कर दिया है. दिन में नहीं के बराबर ही दिख पाया.
बेगूसराय.
जिले में सोमवार को ठंड ने जोरदार दस्तक दी है. सर्दी का मौसम अब अपना मिजाज दिखाना शुरु कर दिया है. दिन में नहीं के बराबर ही दिख पाया. पारा के दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क जाने तथा पछिया हवा के कारण पूरे जिले में कनकनी के साथ ठंड बढ गयी है. सोमवार को न्यूनतम ताममान दो डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी है. साथ ही पछिया हवा की सामान्य रफ्तार भी 12-16 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गयी. वहीं हवा का झौंका 22 किमी प्रतिघंटा तक चली. अहले सुबह को हल्का कोहरा भी छाया रहा. जिसके कारण कनकनी काफी बढ गयी. अचानक ही सुबह और शाम को पछिया हवा की कनकनी ने शीतलहर जैसी दस्तक दे दी है. गर्म कपड़ों का बाजार जो सुस्त पड़ी थी एक बार फिर काफी गर्म होने लगी है. बाहर निकलने पर ज्यादा गर्म कपड़े पहन कर निकले. ठंड बढ़ने पर मफलर, टोपी, स्कार्प को लोग उपयोग में लाना शुरु कर दिया है. लोग ठंड से बचाव के लिए समस्या से जूझना शुरु कर दिया है. शीत लहर शुरु होने पर हर वर्ष जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के एक दर्जन से अधिक प्रमुख स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है. कनकनी बढते ही लोग एक बार फिर ठंड से बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर टकटकी लगाना शुरु कर दिया है. हालांकि हर वर्ष शीतलहर अधिक होने पर ही निगम प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह तक अधिकतम तापमान में खास अंतर नहीं आने का संकेत है और न्यूनतम ताममान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने का पूर्वानुमान है.न्यू नतम तापमान में गिरावट से देर शाम से लेकर पूर्वाह्न तक ठंड काफी बढ़ने का संकेत है. साथ ही पछिया हवा के कारण ठंड बनी रहेगी.ठंड के कारण सुबह में घरों में निकले कम लोग :
ठंड के कारण अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को सुबह में लोग घर से कम निकले. सुबह और शाम को हल्के कोहरे और पछिया हवा की कनकनी बढ़ने से सुबह को सिर्फ डयूटी निकलने वाले लोग ही निकले. अधिकांश घरों में ही रहना पसंद किया. कुहासे के कारण सुबह को एनएच 31 पर वाहन भी कम नजर आये.ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के व्यापारियों में हर्ष :
जब पछिया हवा के कारण कनकनी शुरु हुआ तब गर्म कपड़ों का व्यवसाय करने वालों में खुशी की लहर आ गयी. बढ़े ठंड के कारण गर्म कपड़ों की बाजार में जोरदार खरीदारी शुरु हो जाने की उम्मीद बढ़ गयी है. दिन भर खरीदारों की भीड़ गर्म कपड़ों की दुकानों पर लगी रही.मौसम पूर्वानुमान में अगले सात दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
मंगलवार 24 14बुधवार 23 11
गुरुवार 23 10शुक्रवार 23 09
शनिवार 23 09रविवार 22 10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है