सीएस के निरीक्षण में अनुपस्थित पायी गयी एएनएम, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का समय पर लाभ दिलाने के लिए सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार के द्वारा इन दिनाें स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:20 PM
an image

बेगूसराय.

जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का समय पर लाभ दिलाने के लिए सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार के द्वारा इन दिनाें स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ सिंह के द्वारा आज प्रातः अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा, एचडब्ल्यूसी रानी एक, एचडब्ल्यूसी रानी दो, पीएसची मंसूरचक का औचक निरीक्षण किया गया. सिविल सर्जन बेगूसराय की अध्यक्षता में डीपीएम मो नसीम राजी, सीडीओ डॉ राजू, डीभीबीडीओ डॉ सुभाष, जिला लेखा प्रबंधक डा चतुर्भुज प्रसाद के साथ निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से एक-एक एएनएम अनुपस्थित पायी गयी. जिनका आज का उपस्थित कटौती करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन बेगूसराय के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण करें एवं सघन अभियान चलाकर अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हेतु अनुशंसा सिविल सर्जन कार्यालय को भेजें. सीएस के निरीक्षण में अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा में एक ही कक्षा में तीन चिकित्सक ओपीडी करते हुए पाये गये. जिन्हें अलग-अलग ओपीडी करने का निर्देश दिया गया. दवा कक्षा को सुचारू रूप से सुबह में स्थित करने के लिए भी निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया. सिविल सर्जन के द्वारा सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सुदृढ़ व्यवस्थित एवं सभी जगह जांच एवं दवा, एएनसी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. सभी जगह ब्लड शुगर जांच हीमोग्लोबिन जांच कार्यरत बीपी मशीन एमसीडी स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया. सीएस ने तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल में सभी चिकित्सक के साथ बैठकर निजी अस्पतालों की सूची तैयार करने हेतु बैठक की गयी. जिसमें डॉ राजू एवं सेक्टर वन पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार को निर्देशित किया गया कि आज तेघरा प्रखंड के गली गली में भ्रमण कर सभी निजी अस्पतालों की सूची तैयार कर जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version