बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान शहर में जाम से निराकरण के लिये बिंदुबार चर्चा हुई. बैठक के दौरान लोहियानगर ओवरब्रिज पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट को अतिशीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया. ठंड का मौसम को देखते हुए फाॅग एवं प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुये एनएच एवं संकीर्ण रास्तों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया. जिससे गाड़ी की स्पीड कम रहेगी. जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम होगी. वैसे ग्रामीण इलाके जो एनएच के इर्द-गिर्द आते है उस स्थान के मोड़ एवं चैक चैराहों पर भरपूर मात्रा में लाईट की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएच-28 पर हाइ मास्क एवं प्रोपर साइनेज लगाया जाय. नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर आपस में समन्वय बनाकर बस स्टैंड एवं फलमंडी के आस-पास अवैध अतिक्रमण के लिये प्लान तैयार कर कार्रवाई का निर्देश दिया. कैंटिन चौक, एसपी कार्यालय एवं मीरा नर्सिंग होम के आसपास भी अवैध अतिक्रमण होने के कारण आमजनों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न होती है, इसका शीध्र समाधान करने की बात कही. डीएम ने कहा गया कि जेल गेट निकट दुघर्टनाएं ज्यादा होती है, वहां के सड़क का चौड़ीकरण करने का निर्देश एनएचएआई के अभियंता को दिया. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत काली स्थान चैक से विष्णुपुर दुर्गा स्थान एवं काली स्थान से हेमरा चौक तक के सड़कों पर बिजली के खंभे होने के कारण जाम की समस्या लगी रहती है. इस समस्या के निराकरण के लिये नगर आयुक्त नगम निगम एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत अपने देख-रेख में बिजली के खंभे को दूसरे जगह स्थानांतरित करेंगे. जिला पदाधिकारी ट्रैफिक के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि एनएच पर ज्यादा मुस्तैद होकर अपना कार्य करे एवं गुड समेरिटन को ज्यादा-से-ज्यादा प्रोत्साहित करें. जिससे दुर्घटना होने के बाद पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया जा सके. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हिट एण्ड रन एवं नन हिंट एण्ड रन मामलों से संबंधित पीड़ितों को मुआवजा दिया जा रहा है. इस मामलें में 140 पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है एवं 80 मामलें लंबित है. जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा गया कि अगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए शहर के जिस इलाके मे अंधेरा हो, उसकी सूचना नगर निगम कार्यालय को दिया जाय, ताकि वहां पर रोशनी की व्यवस्था की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है