अंतरजातीय विवाह करनेवाले दंपती को मिल रही जान से मारने की धमकी, थाना पहुंचा मामला

थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनबरसा गाँव की एक दंपती को अंतरजातीय विवाह कर घर बसा लेने पर दंपती को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:15 PM
an image

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनबरसा गाँव की एक दंपती को अंतरजातीय विवाह कर घर बसा लेने पर दंपती को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है.पीड़िता जाना गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी एवं लालटुन सदा की पुत्री रेखा कुमारी ने दबंगों की धमकी और मारपीट को ले बीते 30 जून को ही एससी-एसटी थाना बेगूसराय में दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं होने से दबंग बराबर सपरिवार हत्या कर देने की धमकी देते हैं.रेखा देवी ने एसटीएसटी थाने में सोनबरसा जाना निवासी निरोज यादव,संजय यादव,फूलो यादव, सुमित्रा देवी,सुबोध यादव और संजीता देवी पर जाति सूचक गाली देने,मारपीट कर जख्मी करने और गांव से भाग जाने अन्यथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगायी थी.पीड़िता ने कहा है कि शिकायत के बाद थाना कांड संख्या 30/ 24 दर्ज किया गया है,लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते दबंग आरोपीगण प्रताड़ित कर रहे हैं. आशंका जाहिर की है कि कभी भी उपरोक्त लोग उसकी हत्या कर सकता है.एससी एसटी थाने में दर्ज कांड के आइओ ने बताया कि मामले अनुसंधान चल रहा है.बहरहाल पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराये जाने को एक माह होने को चला है,लेकिन दबंग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से दलित महिला दंपति अपने 1 वर्ष के पुत्र के साथ जान बचाने को दर-दर भटकने को मजबूर है.दंपती ने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version