बीहट. बरौनी प्रखंड के शहीद नीरज सभागार में विगत पांच महीने के बाद सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक आहूत की गयी. इसके बावजूद न तो सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी और न ही जिले के सांसद और विधायक या उनके जनप्रतिनिधि ही बैठक में उपस्थित थे. यहां तक कि जन समस्याओं की आवाज बनने वाले सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति तक नहीं थी. खैर किसी तरह कोरम को पूरा करते हुए बैठक की कार्यवाई शुरू हुई. बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने बैठक की अध्यक्षता की. जबकि बैठक का संचालन परीक्ष्यमान बीडीओ मो फरीद अहमद ने किया. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, मनरेगा पीओ मुकेश,पीएचसी प्रभारी डा संतोष कुमार झा,कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, उद्दान पदाधिकारी कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.
बरौनी प्रखंड के शहीद नीरज सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक
बैठक में आवास, शौचालय, राशन कार्ड, बिजली, शिक्षा सहित अन्य योजनाओं को लेकर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने प्रश्न पूछे. खास करके पंसस डा रजनीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसका अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मेज थपथपा कर अपनी सहमति दी. उन्होंने मोसादपुर प्राथमिक विद्यालय को बिना जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिये स्थानान्तरित करने का मामला जोर-शोर से उठाया और कहा बच्चों की समस्या को देखते हुए विद्यालय को पूर्ववत भवन में संचालित किया जाये. शिक्षा विभाग की कार्यशैली की पूरे सदन ने निंदा की. इसके अलावा सबौरा और मैदा बभनगामा में बिजली की तार को दुरुस्त करने की मांग की गयी.तीन हजार रुपये नजराना देने पर राशन कार्ड बनने का लगाया आरोप
वहीं सदन में बताया गया कि बिना तीन हजार दिये गरीबों का राशन कार्ड नहीं बनता है. सबसे अधिक शोर शराबा आवास योजना एवं शौचालय योजना को पंसस की बैठक से अलग करने की चर्चा पर हुई. जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा इन योजनाओं पर बिचौलिया राज हावी है. वहीं प्रखंड में किसी भी योजना पर मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य की अनुशंसा आवश्यक करने, प्रखंड परिसर की दुकानों का भाड़ा पांच सौ रुपये प्रतिमाह करने, बैठक में लिये गये प्रस्ताव की प्रति एक सप्ताह के अंदर जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराने, लंबित भुगतान को सुनिश्चित करने, पर चर्चा हुई.15 में तीन मुखिया व 24 में 17 पंचायत समिति सदस्य रहे उपस्थित
बताते चलें कि बरौनी प्रखंड में कुल 15 पंचायत हैं जिसमें मात्र तीन पंचायत मैदा बभनगामा के मनोज कुमार चौधरी, मोसादपुर के राकेश कुमार सिंह और महना पंचायत के मुखिया शंकर कुमार ही मौजूद थे. जबकि पंचायत समिति सदस्यों में रानी कुमारी, संगीता देवी, नूतन कुमारी, सोनू कुमार, संतोष कुमार, डॉ रजनीश कुमार, इशरत प्रवीण, जितेन्द्र कुमार, महेश पासवान, पंकज रजक,मो हैदर अली,मो युनूस, उपेन्द्र कुमार, मो नौशाद, वकील रजक के अलावे प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख सहित 17 पंचायत समिति सदस्य सदन में मौजूद थे, जबकि पंचायत समिति सदस्यों की यहां कुल संख्या 24 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है