12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो अंडर 14 बालिका वर्ग में जगतपुरा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बना विजेता

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल शतरंज, क्रिकेट,बैडमिंटन तथा ताइक्वांडो की प्रतियोगिता आयोजित की गई.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल शतरंज, क्रिकेट,बैडमिंटन तथा ताइक्वांडो की प्रतियोगिता आयोजित की गई. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खिलाड़ियों के उत्साह ने उमस भरी गर्मी को मात देते हुए कबड्डी, खो-खो (बालिका) तथा वॉलीबॉल (बालिका) की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया. बीपी स्कूल के मैदान में क्रिकेट (बालक) अंडर 17 की चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया वहीं शतरंज (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय के हॉल में आयोजित की गई. श्री कृष्ण से इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खो-खो अंडर 14 बालक में मध्य विद्यालय नागदह विजेता, जबकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली उपविजेता रही. खो-खो अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा विजेता जबकि मध्य विद्यालय खम्हार उपविजेता रही.खो खो अंडर 17 बालिका वर्ग में जगतपुरा विजेता जबकि खरमौली उप विजेता रही. खो खो अंडर 17 बालक वर्ग में जगतपुरा विजेता जबकि उप विजेता खरमौली रही. कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रचियाही विजेता जब की उच्च विद्यालय मटिहानी उपविजेता रहे.कबड्डी अंडर 1 बालिका वर्ग में वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बिहट विजेता जबकि परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सनहा परोरा उपविजेता रही. कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली विजेता जबकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा छौराही उपविजेता रही. प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात आज खिलाड़ियों के बीच मेडल, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. जिसे पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बेगूसराय के प्रमुख चिकित्सक डॉ धीरज शांडिल्य ने कहा कि बेगूसराय की धरती कला, संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में सदैव से अव्वल रही है. यहां के खिलाड़ी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. अपनी मेहनत और लगन के बल पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले का परचम लहराते रहे हैंं. इस अवसर पर मौजूद एयरफोर्स के पदाधिकारी सह बैंकर्स अजय कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हम युवाओं से आग्रह करते हैं की खेल को अपने जीवन का अंग बनावें कम से कम सुबह या शाम में एक घंटे ग्राउंड में जरूर बितावें. इस अवसर पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता पूजा कुमारी तथा मो एहसन मौजूद थे. मंचासिन अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने किया.

गांधी स्टेडियम में आज एथलेटिक्स (बालिका) की होगी प्रतियोगिता :

चार सितंबर को आयोजित आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि गांधी स्टेडियम बेगूसराय में एथलेटिक्स (बालिका) की प्रतियोगिता होगी. बीपी उच्च विद्यालय में क्रिकेट अंडर-19 की चयन प्रतियोगिता होगी.कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में बास्केटबॉल की चयन प्रतियोगिता होगी.श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में भारोत्तोलन की चयन प्रतियोगिता होगी. आयोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार सिंह,रणधीर कुमार,ब्रजेश कुमार, मणिकांत, प्रिंस कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, रोशन कुमार राय, अमन कुमार, दीपक कुमार दीप, कुंदन कुमार ठाकुर, आरती कुमारी, बबीता कुमारी, नव्या कुमारी, अंकिता कुमारी, गौरव आनंद, संदीप कुमार, अभय शंकर आर्य, चंद्रकिशोर कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें