राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या बरकरार, हलकान हो रहे लोग
राजेन्द्र पुल पर कायम वाहनों का दबाव रविवार को भी दिखा. दरअसल इन दिनों पुल पर रुक-रुक कर जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है.लगन की वजह से वाहनों के बढ़ते दबाव तथा कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन के कारण वाहनों की रफ्तार टूट रही है
बीहट. राजेन्द्र पुल पर कायम वाहनों का दबाव रविवार को भी दिखा. दरअसल इन दिनों पुल पर रुक-रुक कर जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है.लगन की वजह से वाहनों के बढ़ते दबाव तथा कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन के कारण वाहनों की रफ्तार टूट रही है. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन राजेन्द्र पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ जाती है. लोगों की मानें तो जबसे पुल पर वन वे व्यवस्था लागू की गयी है तबसे दोनों छोर से सामंजस्य के अभाव में जाम लग जाता है.लोगों ने कहा पहले पंद्रह से बीस मिनट रूकना पड़ता था.एक छोर से वाहनों का परिचालन के बाद दूसरे छोर से परिचालन कराया जाता था,लेकिन इधर कुछ दिनों से एक से डेढ़ घंटा लग जाता है पुल को पार करने में. रविवार को तेज लगन को लेकर पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ते ही जाम और गहरा गया. नतीजा यह हुआ कि दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लगन होने के कारण दुल्हे-दुल्हन की सजी गाड़ियां अटकी पड़ी थी.भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए छटपटाते रहे.कुछ बाइक चालकों ने फुटपाथ का सहारा लिया.जाम में फंसे यात्री गर्म हवाओं के थपेड़े सहते रहे और उनके मुंह से हाय ये गर्मी और उफ ये जाम निकलता रहा. लोग कोल्ड ड्रिंक्स व मिनरल वाटर तलाशते रहे.