begusarai News : बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने के लिए जन सुराज ने किया प्रदर्शन

begusarai News : बरौनी में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:57 PM

बरौनी. बरौनी में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का काफीला फुलवड़िया बाजार से लेकर वाटिका चौक तक कल देर शाम जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंकते हुए भ्रष्ट सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और बीपीएससी परीक्षा पुन: कराये जाने को लेकर जोरदार नारे लगाए.

भ्रष्ट शासन के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की अपील

जन सुराज पार्टी के नेताओं और छात्रों ने जनता से अपील की वे नीतीश कुमार के भ्रष्ट शासन के खिलाफ एकजुट हों और अपने हक के लिए आवाज उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने बीपीएससी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का भी मांग किया. जनसुराज के राज्य समिति सदस्य कुमार गौतम ने कहा आंदोलन के जरिए सरकार को यह संदेश दिया गया कि जन सुराज पार्टी और छात्र समाज में किसी भी कीमत पर अन्याय और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा.

छात्रों के भविष्य को खराब करने की हो रही साजिश

जिस बीपीएससी परीक्षा को पास करके ग़रीब परिवार के बच्चे अधिकारी बनकर अपना और बिहार का भविष्य बदलते उस परीक्षा की सीटें सरकार ने करोड़ों में बेच कर प्रश्न पत्र लीक़ करवाया. सरकार संविधान को गिरवी रख कर काम. कर रही है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. और इसके विरोध में अनशन कर रहें प्रशांत किशोर को गांधी मूर्ति के सामने सुबह के 4 बजे उठना लोकतंत्र की हत्या है और जनसुराज पार्टी दोनों मुद्दों को लेकर सरकार को सड़क से लेकर न्यायालय तक घसीटने का काम करेगी. इस विरोध प्रदर्शन में सविधान सभा के डॉ रजनीश कुमार, राज्यसमिति सदस्य विंग कमांडर रंजित कुमार, मो रिज़वान उस्मानी, सुधांशु कुमार, तेघड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, मंसूरचक अध्यक्ष मो मज़हर अली, बरौनी नगर सचिव मो अब्बास, नगर महिला अध्यक्ष संगीता कुमारी, नगर उपाध्यक्ष सूरज कुमार बंटी, राजन कुमार, मो मुर्तुजा, मो मिराज, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मो आज़ाद, अविनाश कुमार सिल्लू, अमरीश कुमार सहित भारी सांख्य में जनसुराज पार्टी के समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version