15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर समेत बिहार के 11 शहरों में जेईई मेन की परीक्षा केंद्र

परीक्षा आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के इस्तेमाल की भी सिफारिश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सेंटर की संख्या तय कर दी है. इस बार भागलपुर समेत बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. पिछले साल 10 शहरों में परीक्षा केंद्र थे. 2023 में बिहार में कुल 30 शहरों में केंद्र बना था. 2024 में जहां भारत के 300 शहरों में परीक्षा आयोजित की गयी थी. वहीं 2025 में 284 शहरों में परीक्षा होगी. जेईई मेन परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जायेगी. पेपर वन की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगी. पेपर दो की परीक्षा 30 जनवरी को होगी. वहीं जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में किया जायेगा. सेशन वन की पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 व दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी. गड़बड़ी पर रोक के लिए परीक्षा केंद्र सरकारी संस्थान आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी, नवोदय, केवी व इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनाया जायेगा. परीक्षा आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के इस्तेमाल की भी सिफारिश की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें