24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 18 हजार रुपये वेतनमान के लिए जीविका कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र के जीविका कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विंंदटोली स्थिति जीविका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के जीविका कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विंंदटोली स्थिति जीविका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.अनुराधा कुमारी, खुशबू कुमारी, उषा देवी, रूबी देवी , राखी कुमारी, बबीता देवी, कांति देवी, डिंपल कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीत देवी ने धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से 10 सूत्री मांगों के ज्ञापन पदाधिकारी को सौंपा गया. जिसमें जीविका कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया करने, 18,000 रुपये वेतनमान देने, जीविका कार्यकर्ताओं को नियुक्त पत्र जारी करने, सामाजिक सुरक्षा के लाभ, मातृत्व अवकाश घोषित करने, काम पर हटाने की धमकी बंद करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में रसोइया जीविका कार्यकर्ताओं शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा नीतीश मोदी की फासीवादी सरकार जीविका कार्यकर्ताओं को पेट भरने लायक भी मजदूरी की राशि नहीं दे रहा है जबकि महंगाई आसमान छू रहा है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन आज जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,आशा, रसोइया, कर्मचारियों महिलाओं को मामूली-सी राशी पर काम करवा रही हैं यह बहुत बड़ा शोषण हैं. उन्होंने सरकार पर महिला श्रमिकों और मजदूर विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़े स्तर पर महिलाओं और स्कीम वर्कर को संगठित कर सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज होगा.धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाकपा-माले नेता दीपक आनन्द, धर्मेंद्र कुमार यादव, संजय ठाकुर,मुन्नी कुमारी, रानी देवी, कचन कुमारी सहित अन्य भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें