23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से नीचे उतार स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 35 लाख के जेवर व पांच लाख कैश, दो यात्रियों को मारी गोली

बेखौफ अफराधियों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी को बस से उतारकर करीब 35 लाख रुपये मूल्य का ज्वेलरी और पांच लाख नगदी लूट लिया. विरोध करने पर अपराधी द्वारा गोली फायरिंग किये जाने से बस मे बैठे दो यात्री को गोली लगने से घायल हो गये.

साहेबपुरकमाल. बेखौफ अफराधियों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी को बस से उतारकर करीब 35 लाख रुपये मूल्य का ज्वेलरी और पांच लाख नगदी लूट लिया. विरोध करने पर अपराधी द्वारा गोली फायरिंग किये जाने से बस मे बैठे दो यात्री को गोली लगने से घायल हो गये. घायल यात्री की पहचान साहेबपुरकमाल गाँव के संजीत कुमार साह और खगड़िया जिला के अगुवानी घाट निवासी बीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष भी थाना पहुंचकर व्यवसायी से पूछताछ कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी और थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलिया के स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार कुरहा बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाता है और प्रतिदिन दुकान का सभी ज्वेलरी लेकर घर चला जाता था. बुधवार को करीब दो बजे वह एक थैला में ज्वेलरी एवं नगदी लेकर बलिया स्टैंड में कोच बस पर सवार होकर कुरहा स्थित दुकान जा रहा था. पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भी बस का पीछा करते हुए सनहा ढाला पर पहुंचा और जैसे ही बस रुकी कि दो अपराधी बस के अंदर घुसकर स्वर्ण व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर बस से नीचे उतारने लगा. जब व्यवसायी बस से नहीं उतर रहा था तो अपराधी ने गोली चला दी. गोली चलाने के वक्त व्यवसायी छिप गया जिस कारण गोली पीछे बैठे यात्री को लग गई. गोली फायरिंग होते ही यात्रियों में खलबली मच गई. इसी बीच अपराधी व्यवसायी का थैला छीन लिया और बस से नीचे उतरकर बाइक पर बैठकर तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी सुधांशू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गए अपराधी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया. लूट का शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह बलिया में बस पर सवार होकर कुरहा जा रहा था.बस में बैठकर मोबाइल देख रहा था तभी सनहा ढाला पर बस रुकते ही एक अपराधी बस के अंदर घुसकर हमको कहने लगा कि तुम्हारे यहां हमारा एक लाख रुपया बहुत दिन से बाकी है बस से नीचे उतरो. और मेरा कपड़ा खींचकर बस के नीचे उतारने लगा जब हमने कहा कि हम तो आपको नहीं जानते हैं तो रुपया की बात कहां से आ गयी. हम बस से नीचे नहीं उतर रहे थे तभी बस के नीचे खड़े दूसरे अपराधी को भी बुला लिया और गोली मारने को कहा. जिसपर दूसरे अपराधी ने गोली चला दिया और थैला छीनकर तेजी से बस से नीचे उतर गया. व्यवसायी ने बताया कि थैला में करीब आधा किलो सोना का जेवर और 5 लाख रुपया था. इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि लूट की घटना हुई है.व्यवसायी द्वारा जो बयान दिया गया है उसका आकलन किया जा रहा है कि वास्तव में कितने की लूट हुई है. दूसरी ओर अपराधी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें