बरौनी/ बीहट. चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला स्थान सिमरिया गंगा घाट में गुरुवार की दोपहर एक युवक की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान नगर परिषद बीहट अंतर्गत गढ़हरा वार्ड संख्या 14 निवासी टेंट पंडाल संचालक स्व निरंजन सिंह का पुत्र एकलौता पुत्र 32 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटे छोटे पुत्र को छोड़ गया है. घटना के बाद चकिया थाना की पुलिस घटना स्थल से लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अपने किसी मित्र के दोहर लगभग 12 बजे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने गया था. कुछ ही देर बाद परिजनों को पता चला कि वह सिमरिया भोला गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया और उसकी खोजबीन की जा रही है. जानकारों के मुताबिक मृतक युवक ने गंगा नदी में स्नान के बाद नदी में मौजूद नाव पर चढ़कर स्नान के लिए गंगा नदी में उसने छलांग लगायी और गहरे पानी व दलदल में फंसकर उसकी मौत हो गई. उसे क्या पता था कि यह मनोरंजन छलांग उसके जीवन की अंतिम छलांग थी और वही हुआ जिसके बारे में किसी ने कल्पना तक नहीं की है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को दी. चकिया थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये नदी में जाल फेंकवाया और मृतक युवक का शव बरामद किया गया. इधर मृतक के आवास पर परिजनों की चीत्कार से गांव में गमगीन माहौल है. घटना के बाद शोकाकुल परिवार को ढांढस देने मृतक के घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मृतक अपने पिता के विरासत टेंट पंडाल के काम से परिवार का जीविकोपार्जन करता था. पिता की मौत के बाद अपने परिवार का एक मात्र सहारा भी आज दुनिया से अलविदा हो गया. जानकारों की माने तो नये युवकों में गंगा नदी में स्नान के दौरान जोखिम भरा स्टंट और सेल्फी लेना जानलेवा साबित हो रहा है. जरूरत है प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सजग करने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है