आज से कोरोना से लड़ने को डोर टू डोर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कर्मी
गढ़पुरा : जिस तरह स्वास्थ्य विभाग पल्स पोलियो जैसी घातक बीमारियों से जंग लड़ने में सफलता हासिल की उसी तर्ज पर अब स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से प्रखंड के सभी पंचायतों में घर -घर जाकर कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे. इसको लेकर मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ रामकृष्ण की […]
गढ़पुरा : जिस तरह स्वास्थ्य विभाग पल्स पोलियो जैसी घातक बीमारियों से जंग लड़ने में सफलता हासिल की उसी तर्ज पर अब स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से प्रखंड के सभी पंचायतों में घर -घर जाकर कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे. इसको लेकर मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ रामकृष्ण की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही साथ माइक्रो प्लान तैयार किया गया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सरकार हम सभी का नाम कोरोना फाइटर दिया है इसलिए हम सभी को फाइटर की तरह काम करके भी दिखाना होगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिका और सुपरवाइजर को लगाया गया है. जिसमें कुल एक सौ सदस्य शामिल होंगे. जिसमें 20 सुपरवाइजर के अलावा शेष बचे 80 में आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया. जो 16 से 20 अप्रैल के बीच डोर टू डोर जाकर परिवार के लोगों से मिलेंगे एवं ए टीम में शामिल सेविका व आशा कार्यकर्ता सुपरवाइजर को रिपोर्ट करेंगे. जिसमें घर के मुखिया एवं सदस्यों का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, एक मार्च से अब तक विदेश भ्रमण करने, सदस्यों में पाये जाने वाले लक्षण जैसे बुखार,खांसी, सांस लेने में परेशानी समेत अन्य जानकारी ली जायेगी. उस रिपोर्ट को पीएचसी को अवगत कराया जायेगा. मौके पर डब्ल्यूएचओ के प्रखंड मॉनीटर मृत्युंजय कुमार, बीसीएम रतन कुमार, केयर इंडिया के सज्जन कुमार, संतोष कुमार, केशव कुमार के अलावा आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका लालिमा कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.