छर्रापट्टी राजघाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूबने से कांवरिया की मौत

छर्रापट्टी राजघाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब जाने से एक किशोर कांवरिया की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:41 PM

साहेबपुरकमाल. छर्रापट्टी राजघाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब जाने से एक किशोर कांवरिया की मौत हो गई.मृतक की पहचान सहरसा जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कहरा निवासी संतोष ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र मानस ठाकुर के रूप में हुई है.मौजूद लोगों ने बताया कि सावन के दूसरी सोमवारी को सहरसा जिला के बाबा मटेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर चैनपुर प्रखंड से हजारों कांवरिया रविवार को छर्रा पट्टी घाट पहुंचे थे.सभी अपने अपने ग्रुप में बंटकर अलग अलग जगह स्नान कर रहे थे.मानस ठाकुर भी अपने 5 साथियों के साथ घाट के दक्षिण छोड़ पर गंगा स्नान करने गया था.मानस का साथी दक्ष कुमार ने बताया कि हम दोनों एक साथ स्नान कर रहे थे.मानस जब डूबने लगा तो हमने उसे बचाने का काफी प्रयास किया साथ ही आसपास के बम को भी हल्ला कर बुलाया लेकिन कोई सहायता नहीं मिल पाया.अगर नदी में मौजूद बम कोशिश करते तो उसे डूबने से बचाया जा सकता था.कांवरिया के डूबने से गंगा घाट पर खलबली मच गया.शव की खोजबीन के लिए गोताखोर को लगाया गया है लेकिन शाम तक शव बरामद नहीं हो सका है.घटना की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version