Begusarai News : बरौनी के यमुना भगत स्टेडियम में अप्रैल माह में खेलो इंडिया यूथ फुटबॉल होगा आयोजन
Begusarai News : बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव का यमुना भगत स्टेडियम नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है.
तेघड़ा. बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव का यमुना भगत स्टेडियम नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. जानकारों के मुताबिक अप्रैल माह 2025 में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल का आयोजन के लिए बरौनी गांव पंचायत-एक के यमुना भगत स्टेडियम का चयन किया गया है और पूरे कार्यक्रम का विभागीय रूप रेखा भी तैयार कर भेज दिया गया है.
खेल मंत्री व डीएम ने स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण
कार्यक्रम की मेजबानी को पूरी तरह तैयार है बरौनी गांव का यमुना भगत स्टेडियम. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां और निरीक्षण का दौर लगातार जारी है. शुरुआत की प्रक्रिया में एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के साथ खेल प्राधिकरण के पदाधिकारी ने स्टेडियम का निरीक्षण कर प्राथमिक रिपोर्ट में ही बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम को भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ खेल के लिए पूरी तरह उपयुक्त बताया और स्टेडियम की सुविधा व्यवस्था पर संतोष जताया. वहीं इस बड़े आयोजन की मेजबानी कि तैयारी को लेकर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी बरौनी एक पंचायत स्थित यमुना भगत स्टेडियम का निरीक्षण किया और स्टेडियम के बेहतर रख रखाव के लिए बेगूसराय जिला के महिला फुटबाल टीम के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना की खूब प्रशंसा की. खेल मंत्री ने यहां तक कहा कि फुटबाल खेल के लिए बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव में स्थित यमुना भगत स्टेडियम जिला ही नहीं राज्य का नंबर वन स्टेडियम है. इस कड़ी में बुधवार की शाम डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला ने भी तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर यमुना भगत स्टेडियम का जायजा लिया. मौके पर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, बीडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, रविन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.14 अप्रैल से 14 मई तक देश के पुरुष व महिला की 16 टीमें दिखायेंगी जलवा
जानकारों के मुताबिक 14 अप्रैल से 14 मई के बीच बेगूसराय में देश के सर्वश्रेष्ठ महिला एवं पुरुष फुटबाॅल खिलाड़ियों का का जमावड़ा लगेगा. जिला के इतिहास में यह पहला ऐसा अवसर है जब देश स्तर का भारत सरकार द्वारा आयोजित किसी गेम का मेजबानी बेगूसराय जिला के बरौनी गांव का यमुना भगत स्टेडियम करने जा रहा है. इससे पहले राज्य स्तर के बिहार सरकार द्वारा आयोजित कई खेल कार्यक्रम का मेजबानी यह स्टेडियम कर चुका है.खेल मैदान तक आने व जाने के लिए सुरक्षा के साथ वीआइपी ट्रैवलिंग की होगी व्यवस्था
जानकारों के मुताबिक खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बिहार को पहली बार मेजबानी मिली है. जिसमें देश की चुनिंदा महिला और पुरुष की आठ-आठ टीमों के बीच मुकाबला बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा. और देश के अलग-अलग राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी अपने टीम कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बेगूसराय जिला पहुंचेंगे. इस आयोजन का भव्य शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसकी तैयारियां विभागीय स्तर पर शुरू की जा चुकी है और इस आयोजन का भेन्यू भी तैयार हो चुका है. खेल में शामिल खिलाड़ियों को रहने एवं बरौनी गांव खेल मैदान तक आने जाने के लिए सुरक्षा के साथ वीआइपी ट्रैवलिंग व्यवस्था की जाएगी. जिसकी प्रशानिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है और डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं.पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खेल से करेंगे उद्घाटन
वहीं बिहार सरकार के खेलमंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में होने वाले भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ फुटबॉल मैच की तैयारियां शुरू है. बारीकी से हर बिन्दुओं का विभाग के पदाधिकारी जायजा ले रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अप्रैल में होने वाले इस देश स्तर पर होने वाले खेल इंवेट का उद्घाटन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है