नौ जून को फिरौती के लिए अपहृत युवक का हुआ था शव बरामद, चार गिरफ्तार

नावकोठी थाना क्षेत्र के कमलपुर घाट के समीप से गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही निवासी सेवानिवृत्ति एफसीआइ कर्मी राम सुरेश सिंह उर्फ किस्टो सिंह के 22 वर्षीय पुत्र न्यूटन कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:56 PM

बेगूसराय/ नावकोठी. नावकोठी थाना क्षेत्र के कमलपुर घाट के समीप से गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही निवासी सेवानिवृत्ति एफसीआइ कर्मी राम सुरेश सिंह उर्फ किस्टो सिंह के 22 वर्षीय पुत्र न्यूटन कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया. नौ जून को फिरौती के लिए उक्त युवक का अपहरण कर लिया गया था. शव बरामद होते ही एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची और शव सड़ा-गला रहने के कारण पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि न्यूटन 9 जून को सुबह लगभग 10 बजे बाइक से अपने घर से निकला था. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा, वह बराबर कहीं चला जाता था, उसका फोन भी जब नहीं लगा तो परिजनों ने सोचा कहीं चला गया होगा. इसके बाद 10 जून की शाम 5 बजे न्यूटन के ही मोबाइल से उसके भाई गौतम को फोन और मैसेज आया कि 50 लाख रुपया दे दो, किसी को कुछ बताया तो परेशानी बढ़ जाएगी. इसके बाद परिजन तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर 14 जून को मृतक के भाई गौतम कुमार ने गढ़पुरा थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी. विभिन्न तरीके से अनुसंधान के बाद पुलिस ने छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा निवासी आशिकी कुमार (श्रृंगार प्रसाधन विक्रेता) एवं उसके भाई आस्तिक कुमार (सीएसपी संचालक) तथा गढ़पुरा निवासी प्रवीण कुमार (ट्रांसपोर्टर) एवं अंशु कुमार को गिरफ्तार किया.इन लोगों की निशानदेही पर आज बूढ़ी गंडक नदी में कमलपुर घाट के समीप से न्यूटन का शव बरामद किया गया है. एसपी मनीष ने बताया कि न्यूटन का पकड़े गए चारों आरोपियों से पहले से जान पहचान था. पैसा के लेनदेन में इन लोगों ने घर से निकलने के बाद न्यूटन का एक कार से अपहरण कर लिया. इसके बाद चारों उसे लेकर गढ़पुरा निवासी प्रवीण कुमार के यहां रखा. वहां उसके साथ मारपीट की गई, जहां से कार पर उसे लेकर सभी नगर थाना क्षेत्र के हर्रख है, यहां रात में रखा गया, फिर सुबह में नशा के टैबलेट ओवरडोज खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को कमलपुर के समीप बूढ़ी गंडक नदी में बोल्डर (पत्थर) से बांध कर डूबा दिया गया.एसपी ने बताया कि सभी आरोपी 20 से 24 वर्ष के हैं और सभी पुराने दोस्त हैं। यह लोग कुछ और गलत धंधे में संलिप्त थे, जिसका पता लगाया जा रहा है. शव सड़े-गले हालत में रहने के कारण पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. मृतक का मोबाइल एवं उसके सोने की अंगूठी भी बरामद कर लिया गया है. यह लोग और किन-किन मामले में शामिल थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version