छौड़ाही में किशोरी को अगवा करने का आरोप, एफआइआर दर्ज

थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव से एक 14 वर्षीया किशोरी को गांव के ही कुछ दबंगों ने पहले घर से उठाकर ले गये और फिर लड़की वापस कर देने का प्रलोभन एवं लड़की के वापस नहीं करने पर दबंगई से दलित परिवार को हत्या कर देने की धमकी देकर कई दिन तक थाना जाने से रोके जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:54 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव से एक 14 वर्षीया किशोरी को गांव के ही कुछ दबंगों ने पहले घर से उठाकर ले गये और फिर लड़की वापस कर देने का प्रलोभन एवं लड़की के वापस नहीं करने पर दबंगई से दलित परिवार को हत्या कर देने की धमकी देकर कई दिन तक थाना जाने से रोके जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला अत्यधिक बढ़ा, तो ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी के परिजन थाना पहुंचकर लिखित बयान दर्ज कराया. उसके बाद मामला सार्वजनिक हो सका है. किशोरी का अभी भी पता नहीं चल पा रहा है. घटना के संदर्भ में थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी शंभू दास की पत्नी रिंकू देवी द्वारा दर्ज करायी गयी लिखित बयान में बताया गया है कि विगत 15 मई की रात के लगभग 12 बजे के वह सपरिवार घर में सो रहे थे.तभी हाथ में पिस्टल लिये सिहमा वार्ड नंबर दो निवासी चंद्रिका महतो, मुकेश महतो,रमेश महतो अन्य आरोपित के साथ जबरन उनके घर पर में घुसकर उनकी 14 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी (काल्पनिक नाम) एवं उनलोगों के शरीर पर पिस्टल सटा हत्या कर देने की धमकी देते हुये बाहर खड़े एक चार चक्का वहां पर उनकी पुत्री को बैठा अपहरण कर लेते चले गये.पिड़िता ने है कि हमलोग अनुसूचित जाति के गरीब आदमी हैं,जबकि आरोपित गांव के दबंग व्यक्ति हैं.धमकी से डर गये एवं रोज दबंग आरोपित के घर जा बेटी को मुक्त कर देने की प्रार्थना करते रहे.विगत 19 मई को जब बेटी को छोड़ देने की गुहार लगाने आरोपित के घर गये तो चंद्रिका महतो एवं उनके परिजनों ने सड़क पर घसीटते हुये लात मुक्का से पीट कर अधमरा कर दिया.हल्ला सुनने पर जब ग्रामीण वहां आये तो बीच बचाव कर जान बचाया. ग्रामीणों को भी इसी समय अनुसूचित जाति के 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण कर दबंग आरोपित द्वारा कई दिन से रखे रहने की जानकारी भी मिली. ग्रामीणों द्वारा सहयोग करने पर अस्पताल में इलाज करा थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराये है.किशोरी के परिजनों का कहना है कि आज 10 दिन हो गये हैं,लेकिन शिकायत के बावजूद उनकी नाबालिग पुत्री का कोई पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपित दबंग एवं पैसे वाले हैं.वह हमारी नाबालिग पुत्री एवं हम लोगों के साथ अनहोनी कर सकते हैं.हलांकि इधर क्षेत्र और गाँव में दबी जुबान से यह चर्चा तेज है कि किशोरी प्रेम प्रसंग में उक्त आरोपी के पुत्र के साथ चली गयी है लेकिन यह कहना तभी संभव होगा जब किशोरी के बरामदगी के बाद उसके बयान सामने आते हैं. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. किशोरी की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है. आरोपितों के विरुद्ध करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version