Begusarai News : मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

Begusarai News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय आगमन से पहले, अखिल भारतीय किसान महासभा ने समाहरणालय पर किसान महाजुटान अभियान के तहत जोरदार धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:03 PM

बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय आगमन से पहले, अखिल भारतीय किसान महासभा ने समाहरणालय पर किसान महाजुटान अभियान के तहत जोरदार धरना प्रदर्शन किया. किसानों का जत्था जुलूस की शक्ल में जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से निकला. जुलूस में शामिल लोग किसान विरोधी मुख्यमंत्री वापस जाओ,एसपी की गारंटी करनी होगी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो, बटेदार किसानों को पहचान पत्र दो, भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाओ, जो किसानों से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा जैसे नारे लगा रहे थे, जुलूस में बड़ी संख्या में किसानों व महिला किसानों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

किसानों के हित को सुनिश्चित करने में वर्तमान व्यवस्था हो रही विफल : नवल किशोर

जिला समाहरणालय पर धरने में मुख्य रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, भूमि सर्वेक्षण में धांधली पर रोक लगाने, खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने और किसानों के हितों की अनदेखी बंद करने की मांगें प्रमुखता से उठाई गयी. धरने को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव वैजू सिंह ने कहा कि वर्तमान में किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी आजीविका संकट में है.उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. क्योंकि इसके अभाव में किसान आत्महत्या जैसे कड़े कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीनें जबरन छीने जाने का विरोध करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. साथ ही खाद की कालाबाजारी और जमीन सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी आपत्ति जताया. वैजू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दिखावटी कदम करार देते हुए कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को सुलझाने में पूरी तरह असफल रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

सरकार को किसानों के हितों को देनी चाहिए प्राथमिकता

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार को किसानों के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए, अन्यथा इसका खामियाजा उन्हें चुनावों में भुगतना पड़ेगा. धरने की अध्यक्षता करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि किसानों को उनके हक और अधिकारों के लिए संगठित होना होगा. उन्होंने बिहार में मंडी सिस्टम की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान व्यवस्था किसानों के हितों को सुनिश्चित करने में विफल रही है. उन्होंने बटायेदारों को किसान पहचान पत्र देने की मांग की और कहा कि अक्सर भूमि धारक किसानों के नाम पर मिलने वाले लाभ ले जाते हैं. जबकि बटाईदारों को अनदेखा किया जाता है.उन्होंने छात्र संगठन आइसा के जिला अध्यक्ष सोनू फर्नाज से जबरन दो लाख रुपये का बॉन्ड भरवाने की घटना को अलोकतांत्रिक और तानाशाही करार दिया.

हर वर्ग के लोगाें की समस्याओं का समाधान करें सीएम

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को हर वर्ग की समस्याओं को सुने और उसका समाधान करें. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अफसरशाही के दम पर लोगों को डराने और उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है.कार्यक्रम को , माले के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव,शैलेंद्र सिंह, गौरी पासवान, ननकू पासवान, सोनू फर्नाज, अजय कुमार, मुक्ति सिंह, नवल किशोर, बैजू सिंह, अरविंद महतों, ललित यादव, आरती पासवान, कैलाश महतों, अर्जून सहनी, अरुण मोची, गजेन्द्र पंडित, दिलीप भारद्वाज, निलेश झा, कौशल पंडित, राजेश्वर दास, भूषण भारती, विनय अम्बष्ट प्रमोद पोद्दार, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version